Avatar Fire And Ash Trailer: हॉलीवुड के डाइरेक्टर्स में जेम्स कैमरून का नाम जरूर आता है। इनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्म अवतार साल 2009 में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था। इसी के चलते अब ये इसका तीसरा पार्ट ‘अवतार फायर एंड एश’ को थियेटर्स में रिलीज के लिए एकदम तैयार हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस फिल्म की पूरी कहानी…
बताते चलें कि, अभी कुछ वक्त पहले ही फिल्म के विलेन वरंग का पहला लुक दर्शकों को दिखाया था जिसके बाद अब फिल्म बड़े पर्दे पर आने के लिए एकदम तैयार हो गई है। दरअसल, अभी जल्दी में इस फिल्म का ट्रेलर निकाला गया है। जिसे देखते ही अब लोगों के अंदर फिल्म को लेकर excitement काफी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर के बाद फिल्म भी अब गजब की होने वाली है।
क्या है इस फिल्म की कहानी?

आपको बता दें कि, अवतार 3 की कहानी पेंडोरा पर मंडराए खतरे से ताल्लुक रखती है। इससे पहले इसके दूसरे पार्ट में दिखाया गया था कि ओमाटिकाया कबीले को छोड़कर नेयतिरी और जेक सुली दूसरे कबीले मेटकेयिना की ओर रवाना हो जाते हैं। तीसरे पार्ट में तीसरे पार्ट अवतार फायर एंड एश के 2 मिनट और 25 सेकंड के इस ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि नेयतिरी और जेक सुली पेंडोरा की दुनिया में अपने बच्चों के साथ खुशी-खुशी मना रहे हैं, तभी दुश्मन हमला कर देते हैं।
जानें कब रिलीज होगी फिल्म…
जेम्स कैमरून द्वारा डाएरेक्ट की गई मूवी ‘अवतार फायर एंड एश’ को दुनियाभर में अलग-अलग भाषाओं के साथ रिलीज की जाएगी। इससे जुड़ी खास बात तो ये है कि फिल्म द वे ऑफ वॉटर और अवतार: फायर एंड एश का 25 सितंबर 2017 को ही पूरी कर ली थी। अगर आपको भी इस बात का ऐहसास हो रहा है कि जमीन, पानी के साथ आग के बाद अवतार के दुनिया की कहानी का अंत हो जाएगा। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। 2029 में इसका चौथा पार्ट भी आएगा।

