मिशन शक्ति फेस की अनुपालन में जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

Aanchal Singh

मैनपुरी संवाददाता- अमर जीत सिंह

Mainpuri: मैनपुरी में मिशन शक्ति फेस 04 की अनुपालन में जागरूकता कार्यक्रम लल्लूपुर, मुडोली गांव में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकार नगर प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक राधा शर्मा उपयुक्त पुलिस बल के साथ और संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ग्राम प्रधान आशा आंगनबाड़ी ग्रामवासी सम्मिलित रहे कार्यक्रम में एडॉप्शन वीक सेलिब्रेशन हर बच्चा हेतु परिवार पर संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों विशेष कर बालिकाओं को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित करने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहे हैं।

Read more: अवैध संबंधों के शक में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट.

विस्तार से जानकारी तथा वेबसाइट के विषय में बताया

जिसकी विस्तार से जानकारी तथा वेबसाइट के विषय में बताया इसके अतिरिक्त उन्होंने महिला कल्याण विभाग की समस्त योजना तथा निराश्रित पेंशन योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी क्षेत्राधिकार नगर श्री संतोष कुमार सिंह ने हेल्पलाइन नंबर साइबर टाइम एवं पुलिस विभाग की विभिन्न आयामों को बताने का प्रयास किया उप निरीक्षक राधा शर्मा ने महिला हेल्पलाइन तथा एंटी रोमियो स्क्वायड टीम के विषय में जानकारी दी।

सरकारी योजना से जोड़ने के लिए आवेदन पत्र लिए

उक्त कार्यक्रम में महिलाओ, बालिकाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजना से जोड़ने के लिए उनके आवेदन पत्र भी लिए गए थे। वहां उपस्थित महिलाओं की समस्याओं को क्षेत्रा अधिकारी नगर एवं समाज अधिकारियों ने ध्यान से सुनकर उनका निस्तारण भी किया उप निरीक्षक राधा शर्मा ने वहां उपस्थित लोगों को हेल्पलाइन नंबर 112, 1090,1098,108 आदि की जानकारी दी गई। उन्हें साइबर अपराध और उससे बचने हेतु जागरूक किया गया और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version