Axiom-4 Mission: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाला Axiom-4 मिशन फिर से टाल दिया गया है. जिसमें मिशन की लॉन्चिंग 19 जून को होनी थी. लेकिन अब इसे 22 जून तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि, NASA, Axiom Space, और SpaceX के साथ-साथ भारत की स्पेस एजेंसी ISRO द्वारा ये फैसला लिया गया है. लॉन्च डेट में हुए इस बदलाव ने नासा को यह अवसर दिया है कि वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के ज़्वेज़्दा सर्विस मॉड्यूल के पिछले हिस्से में हाल ही में किए गए मरम्मत कार्य के बाद स्टेशन की कार्यप्रणाली और संचालन की स्थिति का आकलन करना जारी रख सके।
19 जून को होना था लॉंच…
बताते चलें कि, इससे पहले केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि 19 जून को एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने “एक्स” पर एक पोस्ट कर लिखा, “भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्च तारीख अब 19 जून 2025 के लिए फिर से निर्धारित की गई है. साथ ही स्पेस एक्स टीम ने पुष्टि की है कि लॉन्च को पहले स्थगित करने वाले सभी मुद्दों पर पूरी तरह से काम किया गया है.” इनका कहना था कि आगे आने वाले अपडेट समयानुसार बता दिए जाएंगे, जिसके बाद ये बात सामने आई की ये मिशन रविवार, 22 जून से पहले लॉन्च नहीं होगा।
भारत के लिए क्यों खास है ये स्पेस मिशन?
हमारे देश के लिए एक्सिओम-4 मिशन बहुत ही मुख्य है, क्योंकि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे. बता दें कि, 39 साल के शुभांशु का जन्म लखनऊ में हुआ है. उन्हें जून 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला। उनके पास 2000 घंटे से अधिक उड़ान अनुभव है। साथ ही उन्होंने सुखोई-30 एमके 1, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे कई फाइटर जेट्स भी उड़ाए हैं।
Read more: BSNL Recharge Plan: बस एक बार का रिचार्ज… फिर पूरे साल चैन! बीएसएनएल ने किया बड़ा धमाका
11 जून को इसलिए करना पड़ा था स्थगित…
बताते चलें कि, सबसे पहले इस मिशन की शुरुआत 11 जून को ही होने वाली थी, लेकिन तकनीकी परेशानी की वजह से इसे रोकना पड़ा था. इस बात की जानकारी देते हुए इसरो ने बताया था कि लॉन्च से पहले की टेस्टिंग के दौरान प्रोपल्शन बे में लिक्विड ऑक्सिजन का रिसाव पाया गया। इसके बाद 13 जून को इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने बयान जारी कर कहा कि इसरो, नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के ज़्वेज़्दा मॉड्यूल में आई तकनीकी समस्या को जिम्मेदारी से सुलझाने के लिए काम कर रहा है। इसी कारण एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) में देरी हुई थी।
अब मिशन के लिए एक नई लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी गई है, और पूरा देश इस ऐतिहासिक मिशन की सफल लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।