Ayodhya: श्रीराम की नगरी अयोध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर दुल्हन की तरह सज चुकी है। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर प्रमुख स्थलों तक एलईडी लाइटों और फूलों की भव्य सजावट की गई है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पेड़ों पर झिलमिलाती रोशनियां और रंग-बिरंगे फूलों की अलौकिक व्यवस्था श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर रही है। इस अवसर पर पूरी रामनगरी को विशेष रूप से सजाया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री के स्वागत में भव्य वातावरण तैयार हो सके।
Ayodhya Route Diversion: अगले दो दिन तक इन मार्गों पर एंट्री बैन, यात्रा से पहले जानें नया रूट
फूलों से सजे वीआईपी मार्ग

नगर निगम अयोध्या ने लता मंगेशकर चौक से लेकर उदय चौराहे तक पूरे राम पथ को फूलों से सजाने की जिम्मेदारी ली है। मार्ग पर लगे पेड़-पौधों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इसके साथ ही वीआईपी मार्ग को फूलों से विशेष रूप से सजाया जा रहा है। शहर के चौक-चौराहों पर लगे स्पीकर सिस्टम के माध्यम से राम धुन प्रसारित की जाएगी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि अयोध्या को त्रेता युग की पौराणिक अयोध्या का स्वरूप दिया जाए, ताकि श्रद्धालु ऐतिहासिक और आध्यात्मिक अनुभव का आनंद ले सकें।
संपूर्ण अयोध्या में रोशनी की व्यवस्था
नगर आयुक्त जनेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर संपूर्ण अयोध्या को सजाया जा रहा है। साकेत महाविद्यालय से लेकर गेट नंबर 11 तक और पूरे शहर में लाइटिंग की अद्भुत व्यवस्था की गई है। राम पथ पर लगाए गए सभी पेड़-पौधों पर विशेष लाइटिंग की गई है। इसके अलावा सभी वीआईपी मार्गों को फूलों से सजाया गया है। चौक-चौराहों पर पब्लिक अलाउंस सिस्टम के जरिए राम धुन बजाई जाएगी, जिससे वातावरण और भी भक्तिमय हो जाएगा।
त्रेतायुग की झलक
प्रशासन की कोशिश है कि अयोध्या को त्रेतायुग की पौराणिक अयोध्या का रूप दिया जाए। सजावट और रोशनी के माध्यम से श्रद्धालुओं को ऐसा अनुभव कराया जाएगा मानो वे पौराणिक काल की अयोध्या में हों। इस अद्भुत श्रृंगार से रामनगरी का हर कोना जगमगा रहा है और भक्त इस दृश्य को देखकर भाव-विभोर हो रहे हैं।
उत्साह का माहौल

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए उत्सुक है। शहर की सजावट, रोशनी और फूलों की व्यवस्था ने अयोध्या को एक नई आभा प्रदान की है। राम मंदिर ध्वजारोहण के अवसर पर यह भव्य आयोजन अयोध्या को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और भी विशेष बना रहा है।
