Ayodhya: अयोध्या में आज से महा-उत्सव! PM मोदी 191 फीट ऊंचे शिखर पर फहराएंगे ध्वज, जानें 6 दिन का पूरा शेड्यूल

अयोध्या में आज (20 नवंबर) कलश यात्रा के साथ 6 दिवसीय 'ध्वजारोहण महोत्सव' शुरू हो गया है। 25 नवंबर को विवाह पंचमी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 191 फीट ऊंचे राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। देशभर के संतों और विद्वानों को आमंत्रित किया गया है, जिसके लिए भव्य तैयारियां की गई हैं।

Aanchal Singh
Ayodhya
अयोध्या में आज से महा-उत्सव

Ayodhya: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) आज से एक और भव्य, आध्यात्मिक और गौरवशाली उत्सव की साक्षी बनने जा रही है। ध्वजारोहण महोत्सव का शंखनाद गुरुवार, 20 नवंबर से कलश यात्रा (Kalash Yatra) के साथ हो गया है। इस पवित्र अनुष्ठान का शुभारंभ 21 नवंबर से होगा, जिसका समापन 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ मुहूर्त में होगा। इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण 25 नवंबर को होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) स्वयं राम मंदिर (Ram Mandir) के 191 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे।

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर पर कब फहराया जाएगा ऐतिहासिक ध्वज? क्या पीएम होंगे मौजूद?

मुख्यमंत्री योगी का मार्गदर्शन

बताते चले कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मार्गदर्शन में अयोध्या नगरी इस ध्वजारोहण समारोह के लिए सज-धज कर पूरी तरह से तैयार है। इस धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में डूबी अयोध्या को आकर्षक रोशनी, ताज़े फूलों और भव्य रंगोलियों से सजाया गया है। मार्गशीर्ष अमावस्या के पावन अवसर पर 20 नवंबर को कलश यात्रा से शुरू हुए इस समारोह का समापन विवाह पंचमी के शुभ मुहूर्त पर होगा। शहर में हर ओर भक्तों की भीड़ और जय श्री राम के जयकारों का माहौल है। सुबह और शाम को राम धुन और वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से पूरा वातावरण पावन हो उठा है।

देशभर के विद्वान आमंत्रित

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को बताया कि यह गौरवशाली आयोजन भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का भव्य प्रतीक बनने जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि देशभर के प्रमुख संतों, विद्वानों, राजनेताओं, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं को इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह उत्सव रामनगरी में धार्मिक उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Ayodhya News: CM योगी आज अयोध्या में! ध्वजारोहण कार्यक्रम का करेंगे निरीक्षण

23 से 25 नवंबर तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

ध्वजारोहण महोत्सव के तहत 23 से 25 नवंबर तक विशेष कार्यक्रमों की शृंखला चलेगी। इसमें भक्तों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मनमोहक लोक नृत्य और संगीतमय आयोजन शामिल हैं। इसके अलावा, मंदिर परिसर के अंदर स्थित छह छोटे मंदिरों और सप्त मंदिरों की विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएगी। कलश यात्रा में 551 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं, जबकि 151 वैदिक छात्र ध्वज लेकर उनके आगे-आगे चल रहे थे, जो इस अनुष्ठान की भव्यता को दर्शाते हैं।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम के अनुसार, अयोध्या नगरी में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भक्तों की भारी भीड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए, पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी निगरानी , ड्रोन सर्विलांस, सख्त ट्रैफिक कंट्रोल और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें (Emergency Response Teams) तैनात की गई हैं। प्रशासन आयोजन की सफलता और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली धमाके के बाद अयोध्या हाई अलर्ट पर! 25 नवंबर को राम मंदिर का ध्वजारोहण

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version