Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 18 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान वह हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री अधिकारियों और ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
Ayodhya News: 24 नवंबर की रात से बंद होंगे रामलला के दर्शन, चंपत राय ने की खास अपील
पीएम मोदी का आगमन
श्रीराम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या आएंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि मुख्यमंत्री मंगलवार को अयोध्या में तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके तहत एयरपोर्ट, रामकथा पार्क हैलीपैड, मार्ग, हनुमानगढ़ी, साकेत महाविद्यालय, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर और अन्य स्थानों पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी। मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है और उपजिलाधिकारियों को शांति व सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
साकेत महाविद्यालय में बनेगा हेलीपैड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साकेत महाविद्यालय में उतरेंगे। यहां हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्री-गार्ड की रंगाई-पुताई, टूटी हुई बाउंड्री वॉल पर पर्दा/बेरीकेडिंग लगाने, घास की कटाई और स्थल पर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंदिर निर्माण समिति का निरीक्षण
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने परकोटा के कॉरिडोर में चल रहे फिनिशिंग कार्य, बाउंड्रीवॉल निर्माण और प्रधानमंत्री के परिसर में प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। उनके साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा और निर्माण संस्था एलएंडटी के अधिकारी भी मौजूद थे।
निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश
राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जो कार्य 10 तारीख तक पूरे होने हैं, उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सभी तैयारियाँ पूरी हो सकें।
Ayodhya Ram Mandir: दिल्ली धमाके के बाद अयोध्या हाई अलर्ट पर! 25 नवंबर को राम मंदिर का ध्वजारोहण