Ayodhya Rape Case: दलित युवती के साथ हैवानियत, निर्वस्त्र मिला शव…आंखे निकाली..हाथ-पैर बांधे…

Aanchal Singh
ayodhya

Ayodhya Rape Case: यूपी के अयोध्या (Ayodhya) से रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक दलित युवती की बहुत ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. इतना नहीं युवती की हत्या करने के बाद उसकी लाश को नग्न अवस्था में नाले में फेंक दिया. हैवानों ने बहुत ही दर्दनाक तरीके से हत्या को अंजाम दिया. युवती के हाथ-पैर तोड़ दिए, दोनों आंखें फोड़ दी और प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला.

Read More: Mahakumbh 2025 में दातुन बेचने वाले लड़के की वायरल कहानी! कमाई से लेकर गर्लफ्रेंड के राज तक, जानिए पूरा सच…

परिजनों ने लगाया रेप का आरोप

परिजनों ने लगाया रेप का आरोप

बताते चले कि युवती के परिजनों ने रेप किए जाने का आरोप लगाया है. ये पूरा मामला अयोध्या कोतवाली के एक गांव का है. जिस किसी ने भी इस मामले को सुना हर किसी की रुह कांप उठी. युवती के साथ हैवानों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. युवती के शरीर पर ब्लेड से कई वार किए. पीड़िता के परिजनों का कहना बै कि उनकी 22 साल की बेटी 30 जनवरी की रात को भागवत देखने के लिए गई हुई थी. रात के 11 बज गए लेकिन वह वापस घर नहीं है जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई.

बिना कपड़ों के मिली लाश

पीड़िता के परिजनों और गांववालों ने सवेरे तक उसकी खूब खोज-बीन की,लेकिन फिर ऑभी सुराग नहीं मिला. युवती की तलाश के दौरान खून के निशान और लड़की के कपड़े मिले. परिजनों के मुताबिक पुलिस ने उस जगह की की फोटो वीडियो बनाई और चली गई. परिजनों ने बताया कि शानिवार को युवती के तलाश में वे लोग निकले तो नाले में उन्हें युवती का शव दिखाई दिया. युवती की लाश बिना कपड़ों के थी और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे.

चेहरे और शरीर ब्लेड के निशान

चेहरे और शरीर ब्लेड के निशान

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उन लोगों ने युवती की लाश को नाले के बाहर से निकाला जिसे देखने के बाद सभी लोग दंग रह गए. लाश को देखकर लग रहा था कि बहुत से बेरहमी से उसकी हत्या की गई है. परिजनों ने बताया कि, उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था और आंख फोड़ दी गईं. यहीं नही युवती के चेहरे और शरीर पर कई जगह ब्लेड के निशान थे. उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया था, जिससे उसने मल त्याग किया था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से शव को छूने और उसके पास जाने से मना किया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था और उन्हें नहीं पता कि किसने उनकी बेटी की इतनी बेरहमी से हत्या की। वहीं, अयोध्या के क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने कहा कि परिवार के लोगों ने घटना के संदर्भ में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मामले को गंभीरता से लिया गया है और घटना स्थल से फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है। इसके अलावा सर्विलांस टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read More: Basant Panchami 2025:बसंत पंचमी पर संगम स्‍नान के लिए तैयारियां.. 3 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version