Ayodhya Route Diversion: अगले दो दिन तक इन मार्गों पर एंट्री बैन, यात्रा से पहले जानें नया रूट

Ayodhya Route Diversion: रामजन्मभूमि ध्वजारोहण कार्यक्रम के कारण अगले दो दिनों तक अयोध्या में कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Neha Mishra
अगले दो दिन इन मार्गों एंट्री बैन
अगले दो दिन इन मार्गों एंट्री बैन

Ayodhya Route Diversion: अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के मद्देनजर अगले दो दिनों तक शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन और भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आम नागरिकों, आकस्मिक सेवाओं और आमंत्रित अतिथियों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों पर यह नियम लागू रहेगा।

Ayodhya: 25 नवंबर को शुभ मुहूर्त में PM मोदी करेंगे राम मंदिर पर ध्वजारोहण, जानें इसका धार्मिक महत्व

प्रमुख रूट डायवर्जन और प्रतिबंधित मार्ग

अगले दो दिन इन मार्गों एंट्री बैन
अगले दो दिन इन मार्गों एंट्री बैन
  • नया सरयू पुल से अयोध्या प्रवेश: गोंडा छोर से आने वाले सभी वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित।
  • अंबेडकरनगर रोड मार्ग: कुढ़ाकेशवपुर से अचारीकासगरा होते हुए इटौरा, जलालपुर से गंतव्य तक जा सकते हैं।
  • महोबरा अंडरपास और चूड़ामणि चौराहा: अयोध्या की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद।
  • साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से हनुमानगुफा चौराहा: सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित।
  • बालू घाट से रामघाट चौराहा: प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित।
  • हनुमानगुफा चौराहा से लता मंगेशकर चौक और हनुमानगढ़ी मार्ग: वाहनों का प्रवेश बंद।
  • आसिफबाग चौराहा से चूड़ामणि चौराहा एवं विद्याकुंड: सभी वाहन प्रतिबंधित।

इनके अलावा अयोध्या के लगभग सभी मुख्य चौराहों, तिराहों और रेलवे क्रॉसिंगों के पास भी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। शांति चौक, नवीन मंडी, रामपथ, टेढ़ी बाजार, श्रीराम अस्पताल, दंतधावन कुंड, हनुमानगढ़ी, तुलसी स्मारक चौराहा, राजघाट और लक्ष्मण किला मार्गों पर भी रूट डायवर्जन लागू है।

Ram Mandir: 25 नवंबर से पहले Ayodhya में ध्वजारोहण तैयारियों पर मेयर की Prime Tv से खास बातचीत

सुलतानपुर और रायबरेली मार्ग के वाहन

अगले दो दिन इन मार्गों एंट्री बैन
अगले दो दिन इन मार्गों एंट्री बैन

सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन बीकापुर, पिपरी मोड़, जमूरतगंज और इटौरा तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। रायबरेली रोड मार्ग से आने वाले वाहन मिल्कीपुर चौराहा, सरियावां चौराहा और महावां चौराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। लखनऊ रोड, अंबेडकरनगर और यादव नगर से आने वाले वाहन भी निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से यात्रा कर सकते हैं।

सुरक्षा इंतजाम और जनता के लिए निर्देश

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और भारी भीड़ को देखते हुए अयोध्या शहर को कड़े सुरक्षा कवच में रखा गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से अयोध्या में वाहन नहीं लाएं और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें। आम नागरिकों के लिए निर्देश हैं कि वे यात्रा से पहले मार्गों और डायवर्जन की जानकारी अवश्य लें।

Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां तेज, PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version