Azamgarh: गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चेकिंग के दौरान एक तस्कर घायल 3 फरार बदमाशों की तलाश जारी

Aanchal Singh
Azamgarh

Azamgarh: आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ गौ तस्करों की हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।पकड़े गए गौ तस्करों के पास से पुलिस को अवैध असलहा,कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसको कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से गुजर रहे एक ट्रक में पुलिस को 25 प्रतिबंधित पशु बरामद हुए जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया जबकि पुलिस को देखकर 3 पशु तस्कर मौके से फरार हो गए।

Read More: Azamgarh: तहसीलदार की गुंडई, शिकायत दर्ज कराने पहुंचे कमिश्नर आवास के बाहर फरियादी संग दबंगों ने की मारपीट

गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

आजमगढ़ जिले के दो संयुक्त थाना क्षेत्र अहरौला और पवई की पुलिस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास चेकिंग कर रहे थे इसी बीच पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि,एक ट्रक में कुछ पशु तस्कर प्रतिबंधित पशुओं को लादकर ले जा रहे हैं इस दौरान पुलिस ने जब ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ट्रक से सोनू यादव समेत 4 अन्य पशु तस्कर मौके से कूदकर फरार हो गए।पुलिस ने दौड़ाकर जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी कूदकर फरार हो गए।

चेकिंग के दौरान तस्करों के साथ हुई मुठभेड़

इस दौरान पुलिस ने आरोपी सोनू यादव निवासी बहिरापार थाना पवई को हिरासत में ले लिया।ट्रक पर लदे 25 प्रतिबंधित पशुओं जिनमें 21 जीवित और 4 मृत अवस्था में पाए गए।गौ तस्करी के आरोप में पुलिस ने 4 अभियुक्तों पर कार्रवाई की है जिनमें दिनेश कुमार निषाद,निवासी खुटहन उचैना थाना खुटहन जौनपुर,सत्यप्रकाश पाल निवासी अलदहीपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर,सतीश बिंद निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर और अतुल यादव निवासी कोहड़ा थाना शाहगंज जौनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु की है।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

गौ तस्करी के आरोप में पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब अभियुक्त दिनेश कुमार निषाद को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी तेज रफ्तार में सर्विस लेने से चकिया अहरौला मार्ग की तरफ भागने लगा जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की इस दौरान भागने की कोशिश में आरोपी मोटरसाइकिल समेत गिर गया इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में एक गोली लग गई जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

3 फरार तस्करों की तलाश जारी

गौ तस्करों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि,आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर छुट्टा,आवारा प्रतिबंधित पशुओं के मांस व उनको बेचने के लिए गाड़ी में लादकर ले जा रहा था।यह पूरा गिरोह आजमगढ़,सुल्तानपुर,जौनपुर और अंबेडकरनगर में पशुओं की चोरी करते थे इनमें से पकड़े गए 2 तस्करों का आपराधिक इतिहास भी रहा जबकि 3 अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Read More: Ambedkar Nagar में एक महिला के साथ अन्याय: आखिर क्या है बेसहारा सिंदू की कहानी? जानिए, इस खबर में…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version