Ranveer Allahbadia के विवादित बयान पर B Praak का फूटा गुस्सा, कैंसिल किया पॉडकास्ट

सिंगर बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट 'बीयर बाइसेप्स' में जाने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है, क्योंकि पॉडकास्टर के विवादित बयान के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया।

Aanchal Singh
Ranveer Allahbadia

Indias Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट के दौरान इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने एक विवादित बयान दिया था, जिसका अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध हो रहा है और मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। इस विवादित टिप्पणी पर रणवीर ने माफी मांग ली, लेकिन यह मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा। इस बीच सिंगर बी प्राक (B Praak) ने गुस्से में आकर एक बड़ा फैसला लिया है और रणवीर के पॉडकास्ट ‘बीयर बाइसेप्स’ में जाने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है।

Read More: Who Is Samay Raina:कौन हैं समय रैना? कॉमेडी से करोड़ों तक का सफर..जानें आखिर क्यों विवादों में घिरे

पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर किए गए विवादित कमेंट पर बी प्राक का कड़ा रुख

पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर किए गए विवादित कमेंट पर बी प्राक का कड़ा रुख

बताते चले कि, रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडी शो के दौरान पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ को लेकर विवादित कमेंट किया था, जिसे बी प्राक (B Praak) जैसे कलाकार ने भी नकारात्मक रूप से लिया। बी प्राक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने रणवीर के पॉडकास्ट में जाने का अपना प्लान कैंसिल कर दिया है। बी प्राक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं आपको बता दूं कि ये कैसे दयनीय सोच है और इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है।”

कॉमेडी के नाम पर गालियों का उपयोग पर सिंगर का विरोध

कॉमेडी के नाम पर गालियों का उपयोग पर सिंगर का विरोध

बी प्राक (B Praak) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “आप अपने पेरेंट्स की कौन सी निजी बातें सार्वजनिक कर रहे हैं? क्या यह सही है? ये कॉमेडी नहीं है, यह स्टैंड-अप कॉमेडी तो बिल्कुल भी नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के शो में गालियां देना और लोगों को गालियां सिखाना गलत है, और यह नई पीढ़ी के लिए एक गलत संदेश है।

सिख गेस्ट पर भी बी प्राक की कड़ी प्रतिक्रिया

सिख गेस्ट पर भी बी प्राक की कड़ी प्रतिक्रिया

सिंगर बी प्राक (B Praak) ने शो में एक सिख गेस्ट के बारे में भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “क्या एक सरदार जी को इस तरह की बातें शोभा देती हैं? अगर आप सिख हैं, तो क्या आपको यह शो में शामिल होने से पहले सोचने की जरूरत नहीं थी?” बी प्राक ने गुस्से में कहा कि एक सिख गेस्ट ने गर्व से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि वह गालियां देता है, तो इसे गलत ठहराते हुए बी प्राक ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

रणवीर इलाहाबादिया पर बी प्राक का हमला

रणवीर इलाहाबादिया पर बी प्राक का हमला

रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को लेकर बी प्राक (B Praak) ने कड़ी बातें की और कहा, “रणवीर, आप सनातन धर्म की बात करते हो, आध्यात्मिकता का प्रचार करते हो, लेकिन आपके पॉडकास्ट पर कई बड़े संत भी आते हैं। इसके बावजूद आपकी सोच इतनी घटिया है। अगर हम आज इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देंगे, तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य बहुत बुरा होने वाला है।”

नैतिक जिम्मेदारी पर बी प्राक की चेतावनी

बी प्राक (B Praak) ने अपनी बातों को खत्म करते हुए कहा कि इस तरह के शो और बयान आने वाली पीढ़ी के लिए गलत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने एक गंभीर चेतावनी दी कि अगर हम इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देंगे, तो यह हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है।

Read More: Apoorva Makhija और Ranveer Allahbadia के कॉमेडी ने शो को मुश्किल में डाला! India’s Got Latent दांव पर लगा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version