Baaghi 4 Box Office Day 11: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस पर सफर बेहद निराशाजनक रहा है। ए. हर्ष के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने रिलीज़ के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को मात्र 75 लाख रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 50.40 करोड़ रुपये तक पहुंचा।
Read more: UP News: बलिया में बड़ा हादसा टला, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी गाय से जा टकराई, सभी सुरक्षित…
पहले हफ्ते में ही फेल हो गई फिल्म
फिल्म ने पहले हफ्ते में लगभग 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी पकड़ पूरी तरह छूट गई।
- 8वें दिन – 1.25 करोड़
- 9वें दिन – 1.75 करोड़
- 10वें दिन – 2.15 करोड़
- 11वें दिन – 75 लाख रुपये
ये बात साफ है कि ‘बागी 4’ का कलेक्शन हर दिन तेजी से गिरता चला गया।
Read more: UNESCO Heritage List 2025: यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर’ सूची में भारत को बड़ी कामयाबी, 7 नए स्थल शामिल
क्यों नहीं पसंद आई ‘बागी 4’?

‘बागी 4’ की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लड़की (हरनाज़) की यादों से परेशान है। रॉनी को लगता है कि वह कभी उससे प्यार करता था, लेकिन उसके करीबी लोग इस बात से इनकार करते हैं और कहते हैं कि यह सब उसकी कल्पना मात्र है। फिल्म में संजय दत्त ने खलनायक चाको की भूमिका निभाई है। फिल्म का प्लॉट 2013 की तमिल फिल्म ‘ऐंथु ऐंथु ऐंथु’ से प्रेरित बताया जा रहा है। लेकिन दर्शकों ने इस कहानी और प्रस्तुति को नकार दिया है। नतीजा यह हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
Read more: Naxalism in Jharkhand: गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, झारखंड के बोकारो से खत्म हुआ नक्सलवाद
क्या फ्लॉप हो जाएगी ‘बागी 4’?
फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब तक फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 50 करोड़ रुपये पार कर पाई है। वर्तमान रुझान को देखते हुए इसके लिए बजट वसूल पाना नामुमकिन नजर आता है। दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही कमाई लाखों में सिमट जाना दर्शाता है कि आने वाले दिनों में भी स्थिति सुधरने वाली नहीं है। हालांकि फिल्म के पास अभी 19 सितंबर तक का समय है, लेकिन गिरते कलेक्शन को देखकर साफ है कि फिल्म अधिकतम कुछ करोड़ रुपये ही जोड़ पाएगी। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘बागी 4’ का फ्लॉप होना तय है।
Read more: UNESCO Heritage List 2025: यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर’ सूची में भारत को बड़ी कामयाबी, 7 नए स्थल शामिल
बागी फ्रेंचाइज़ी का सफर

‘बागी’ सीरीज़ हमेशा से ही एक्शन और मसालेदार ड्रामे के लिए जानी जाती रही है।
- पहली फिल्म ‘बागी’ (2016) सब्बीर खान के निर्देशन में बनी थी और यह तेलुगु फिल्म वर्षम से प्रेरित थी।
- दूसरी फिल्म ‘बागी 2’ ने तेलुगु फिल्म क्षणम से इंस्पिरेशन ली थी।
- तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ तमिल फिल्म वेट्टई पर आधारित थी, जिसका निर्देशन अहमद खान ने किया था।
इस सीरीज़ ने पहले दर्शकों को खूब आकर्षित किया था, लेकिन ‘बागी 4’ दर्शकों से जुड़ने में नाकाम रही।
