Baaghi 4 Box Office Report: टाइगर श्रॉफ की हालिया एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। जहां फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ठीक-ठाक शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में लगभग 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ना तो टाइगर श्रॉफ की दमदार बॉडी और एक्शन काम आ रही है, ना ही संजय दत्त का खलनायक वाला अवतार दर्शकों को लुभा पा रहा है।
दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने शनिवार यानी रिलीज़ के दूसरे दिन केवल 9 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। जबकि फिल्म ने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल नेट कमाई भारत में लगभग 21 करोड़ रुपये हो चुकी है।
फिल्म के लिए यह गिरावट चिंता का विषय है क्योंकि शनिवार को आमतौर पर फिल्में अधिक कमाई करती हैं, लेकिन ‘बागी 4’ के लिए इसका उल्टा देखने को मिला।
‘बागी’ फ्रेंचाइजी की सबसे कमज़ोर कड़ी?
अगर हम ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों से तुलना करें, तो ‘बागी 4’ अब तक की सबसे कमजोर फिल्म नजर आ रही है। ‘बागी 2’ (2018) ने सिर्फ पहले दिन ही करीब 25 करोड़ रुपये कमा लिए थे। ‘बागी’ (2016) ने अपने दो दिन में लगभग 23 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘बागी 3’ (2020) ने भी दो दिन में करीब 32 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। इन आंकड़ों के मुकाबले ‘बागी 4’ की दो दिन की कमाई 21 करोड़ रुपये काफी कमज़ोर मानी जा रही है। ऐसे में यह फिल्म न केवल उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही, बल्कि फ्रेंचाइजी की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
दो हसीनाएं भी नहीं कर सकीं मदद
फिल्म में दो ग्लैमरस हीरोइनों, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू की मौजूदगी भी दर्शकों को खींचने में नाकाम रही है। दोनों के अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं संजय दत्त का विलेन वाला किरदार भी अब तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सका है।
क्या बजट रिकवर कर पाएगी फिल्म?
‘बागी 4’ का बजट लगभग 100-120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने अपनी पत्नी वर्धा खान के साथ मिलकर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। लेकिन फिल्म की धीमी चाल को देखते हुए यह साफ है कि इस बजट को रिकवर कर पाना फिल्म के लिए बेहद मुश्किल साबित हो सकता है।
आगे की राह मुश्किल
फिलहाल ‘बागी 4’ की धीमी शुरुआत और दूसरे दिन की गिरती कमाई को देखते हुए फिल्म की लंबी रेस तय करना मुश्किल नजर आ रहा है। रविवार और आने वाले हफ्ते में अगर वर्ड ऑफ माउथ और दर्शकों की प्रतिक्रिया में सुधार नहीं हुआ, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप घोषित की जा सकती है।

