Baaghi 4 Trailer: बागी 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये बड़ी खबर है। आज यानी 30 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें टाइगर श्रॉफ फिल्म के लीड रोल में नजर आ रहे हैं और इसमें देखा गया कि ये और संजय दत्त दोनों खूब गदर मचाते हुए दिख रहे हैं। टीजर को देखते ही लोगों में अब फिल्म के रिलीज डेट का सस्पेंस बन गया है। आइए जानते हैं बागी 4 के ट्रेलर में और क्या बात रही?
कितनी देर का ट्रेलर?

बताते चलें कि, बागी 4 का ट्रेलर कुल 3: 41 मिनट का है जिसमें ये देखा जा रहा है कि हाथ और सिर को अलग-अलग किया जा रहा है। इसमें देखा गया है कि, संजय दत्त और टाइगर श्रॉप एक लड़की के चक्कर में खून खराबा करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि रॉनी (टाइगर श्रॉफ) की गर्लफ्रेंड हरनाज संधू अचानक लापता हो जाती है। उसे ढूंढने की जिद में रॉनी, संजय दत्त से टकराने तक को तैयार हो जाता है। एक लड़की को पाने की इस जद्दोजहद में इतना खून-खराबा और एक्शन देखने को मिलता है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
Read more: Nepal India Border: जैश के 3 आतंकवादी नेपाल से भारत में घुसे! सरकार ने इस दावे का किया खंडन
जानें कब होगी रिलीज?

फिल्म बागी 4 का निर्देशन कन्नड़ सुपरस्टार हर्ष ने किया है, जबकि इसके निर्माता मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला हैं। इस बार फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी दमदार है, जिसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बावजा और हरनाज सिंधू कौर जैसे नाम शामिल हैं।
फिल्म का टीज़र रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है। इतना खौफनाक और हिंसक कंटेंट दिखाया गया है कि सेंसर बोर्ड ने इसे सीधे ‘ए सर्टिफिकेट’ थमा दिया। टीज़र के एक्शन सीन इतने हैरान कर देने वाले हैं कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं और दिल की धड़कनें तेज हो गईं। कहा जा रहा है कि बागी 4 के कुछ सीन्स रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से प्रेरित लगते हैं। दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि बागी 4 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

