Baba Siddique Murder Case : सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दी खुली चुनौती, कहा- 24 घंटे में कर दूंगा नेटवर्क तबाह

Shilpi Jaiswal

Baba Siddique Massacre: महाराष्ट्र में एनसीपी पार्टी के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दीl उसके अगले दिन रविवार को सुबह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है इस मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी हैl

Read More:CBSE: कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को सीबीएसई सिखाएगा लोकतांत्रिक भागीदारी और चुनावी साक्षरता का पाठ

आपको बतादे देर रात शनिवार को पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बांद्रा इलाके में तीन हमलावरों ने उन पर छह गोलियां चलाईं। इस घटना से राजनीतिक गलियारे में सनसनी मच गई है। तो वहीं बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस हमले में बाल-बाल बच गए।महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी पार्टी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गईl

शाम को बाबा सिद्दीकी बांद्रा के निर्मलनगर स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे। उस समय जीशान भी उनके साथ थे। पटाखा फोड़ने के बाद बाबा सिद्दीकी घर जाने वाले थे। इसके लिए वह रात करीब 9:39 बजे ऑफिस से निकले। जब पटाखे चल रहे थे तो एक कार वहां आई और उसमें से तीन लोग उतरे। रूमाल से अपना चेहरा ढंके तीनों ने कार से बाहर निकलते ही सिद्दीकी को गोली मार दी। उन्हें छह गोलियां मारी गईं। एक गोली उनके सीने में लगी और सिद्दीकी वहीं गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

Read More:IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हरा दिया है,मगर अभी भी खत्म नहीं हुई भारत की चिंताएं

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर किया पोस्टकर कहा – देश है या हिजड़ों की फौज…

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये देश है या हिजड़ों की फौज, जेल में बैठा अपराधी चुनौती दे रहा है, लोगों की हत्या कर रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के प्रमुख और अब एक उद्योगपति राजनेता की हत्या कर दी गई इसके साथ ही पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो लॉरेंस बिश्नोई जैसे घटिया अपराधी का पूरा नेटवर्क 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगाl

बाबा सिद्दीकी जी की हत्या शर्मनाक प्रमाण है!

इससे पहले एक अन्य पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा कि महाराष्ट्र में घोर जंगलराज है, Y सुरक्षा प्राप्त सरकार समर्थित पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण है! उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है, भाजपा गठबंधन सरकार अपनी पार्टी के इतने प्रभावशाली नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम लोगों का क्या होगा?

Read More:Railway Update News: दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी!

बाबा सिद्दीकी को एक्टर सलमान खान का काफी करीबी माना जाता है आरोपी पिछले 25-30 दिनों से वारदात के इलाके की रेकी कर रहे थे, साथ ही बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में राजनीतिक रंजिश थी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करेगा, अपना हिसाब-किताब दुरुस्त रखे, हम उसे नहीं छोड़ेंगे अगर कोई हमारे किसी भाई की हत्या करवाएगा तो हम उसका जवाब जरूर देंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version