Baba Siddique Case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) हत्याकांड में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्या से जुड़े मामले में एक बड़ा खुलासा किया है।जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की डायरी में लिखे उन व्यक्तियों के विवरण का जिक्र किया है जिनके बारे में बाबा सिद्दीकी ने आखिरी समय में अपनी डायरी में उनसे हुई मुलाकात का वर्णन किया है।बेटे जीशान सिद्दीकी का कहना है कि,उनके पिता को नियमित तौर पर डायरी लिखने की आदत थी जिसमें वो अपने पूरे दिनभर की दिनचर्या लिखा करते थे।
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में बड़ा खुलासा

12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी ने अपनी हत्या से पहले डायरी में मोहित कंबोज का नाम लिखा है जो एक बीजेपी नेता हैं।जीशान सिद्दीकी ने बताया कि,उनके पिता बाबा सिद्दीकी को महाराष्ट्र विधानपरिषद के लिए नामांकित किया जाना था लेकिन उससे पहले 12 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई और उनकी हत्या के कुछ दिनों बाद 15 अक्टूबर को विधानपरिषद के लिए नामांकित नेताओं ने शपथ ली थी।
जीशान सिद्दीकी ने पिता की डायरी का किया जिक्र

जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की डायरी का जिक्र करते हुए मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में खुलासा किया है कि,उनके पिता कई बड़े लोगों के संपर्क में थे जिसमें बीजेपी नेता मोहित कंबोज के अलावा कई अन्य भी शामिल हैं।मोहित कंबोज से बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट में एक स्लम एरिया को पुनर्विकास के संबंध मे चर्चा कर रहे थे।जीशान ने पुलिस को बताया कि,हत्या के दिन 12 अक्टूबर 2024 को भी मोहित कंबोज से मेरे पिता ने व्हाट्सएप के जरिए साढ़े 5 बजे से 6 बजे तक बातचीत की थी।
मुंबई के कई बड़े बिल्डर्स का लिया नाम
जीशान ने मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि,मुंद्रा बिल्डर्स के प्रोजेक्ट को लेकर मोहित कंबोज मेरे पिता से मिलना चाहते थे जो बांद्रा ईस्ट इलाके में शुरु होने वाला था।जीशान ने बताया मुझे एक वीडियो भी मिला जिसमें एक बिल्डर स्लम एरिया में रहने वाले लोगों से बात करते वक्त मेरे पिता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा था।जीशान सिद्दीकी ने अपने बयान में मुंबई के कई बड़े बिल्डरों का नाम लिया है जो बांद्रा ईस्ट के स्लम पुनर्विकास की विभिन्न परियोजनाओं के काम को देख रहे थे।
मुंबई पुलिस को दर्ज कराया 4 पेज का अपना बयान

मुंबई पुलिस को दिए अपने 4 पेज के बयान में जीशान सिद्दीकी ने शिवसेना (यूबीटी) एमएलसी अनिल परब का भी जिक्र किया है।जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता की हत्या वाले दिन 12 अक्टूबर 2024 का पूरा वाकया मुंबई पुलिस को बताया कि,कैसे उनके पिता की कुछ शूटरों द्वारा उनके ही कार्यालय के बाहर हत्या कर दी गई उन्होंने बताया मुझे सूचना मिली थी पिता के ऊपर फायरिंग की गई जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल ले जाया गया है।