Babri Masjid: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले बंगाल की सियासत इन दिनों एसआईआर और बाबरी मस्जिद पर गरमाई हुई है।टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस के दिन मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखकर विवाद को जन्म दे दिया है जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना की है।टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए नई चुनौती पेश करने का ऐलान कर दिया है।उन्होंने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से हाथ मिलाने और अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है।
Babri Masjid: मस्जिद के बहाने दंगे की तैयारी! Humayun Kabir की बाबरी पर बड़ा बवाल
बंगाल बाबरी पर नया सियासी पाठ शुरु
बंगाल में लगभग 35 फीसदी मुस्लिम आबादी है ऐसे में हुमायूं कबीर का यह फैसला ममता बनर्जी के लिए नई सियासी मुश्किलें खड़ी करने वाला है।हुमायूं कबीर ने ओवैसी की पार्टी एआईआईएम चीफ ओवैसी से हाथ मिलाने का ऐलान किया है जब अगले साल बंगाल में चुनाव होने हैं और दूसरी तरफ बंगाल में टीएमसी की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पहले से ही ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर हमलावर मूड में है।
Babri Masjid: Bengal में सियासी तूफान! Humayun Kabir के मस्जिद निर्माण ऐलान से हलचल
हुमायूं-ओवैसी खड़ी करेंगे ममता के लिए मुश्किल

6 दिसंबर 2025 को हुमायूं कबीर ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रख दी इस दौरान उन्होंने कहा कि,आगामी विधानसभा चुनाव वह एआईआईएम के साथ मिलकर लड़ेंगे साथ ही हुमायूं कबीर ने अपनी नई पार्टी बनाने का भी ऐलान किया है।बंगाल में मुस्लिम वोटर आमतौर पर टीएमसी का वोट बैंक माना जाता है और ऐसी स्थिति में हुमायूं कबीर और ओवैसी मिलकर ममता बनर्जी के इस बड़े वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं जिसका उदाहरण ओवैसी ने हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में दिया है।
कांग्रेस सांसद का टीएमसी पर बड़ा आरोप
हुमायूं कबीर की ओर से बंगाल में रखी गई बाबरी मस्जिद की नींव पर सियासी पारा हाई हो गया है कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि,उनकी यह कोशिश पूरे मुल्क में फिर से नफरत को खड़ा करने की तैयारी है जो व्यक्ति यह काम कर रहा है उसने 2019 में भाजपा से चुनाव लड़ा था वह भाजपा का व्यक्ति है।पश्चिम बंगाल सरकार को इसपर सख्ती से एक्शन लेना चाहिए।इमरान मसूद ने कहा,मस्जिद बनाने पर कोई रोक नहीं है लेकिन मस्जिद के नाम पर राजनीति करना सही नहीं है।
“टीएमसी के इशारे पर हो रहा सब”
भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा,टीएमसी बंगाल में माहौल खराब करना चाहती है एक तरफ तो उन्होंने हुमायूं कबीर को पार्टी से बाहर कर दिया लेकिन दूसरी तरफ टीएमसी के इशारे पर यह सब हो रहा है।बीजेपी नेता ने कहा,टीएमसी ध्रुवीकरण चाहती है बंगाल में वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है मस्जिद बनाने में कोई रोक नहीं लेकिन बाबर के नाम पर वह मस्जिद बनाकर किसको चिढ़ाना चाहते बाबर विदेशी अक्रांता था उसने भारत पर हमला किया वो कभी किसी मुसलमान के लिए आदर्श नहीं हो सकता।
Babri Masjid: हुमायूं कबीर करेंगे मस्जिद शिलान्यास, लाखों की भीड़ जुटने की संभावना
BJP-RSS को लिया निशाने पर
हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,ये सारे लोग जो कह रहे हैं कि…..वे बाबरी मस्जिद बनाएंगे, उनके लिंक कहीं न कहीं भाजपा और RSS से जुड़े होंगे।वे उनके एजेंट हैं,वे चाहते हैं कि देश में झगड़ा चलता रहे लेकिन देश ऐसा नहीं चाहता।यह हिंदू-मुस्लिम राजनीति नागपुर द्वारा प्रायोजित राजनीति है।
