Babri Masjid: 6 दिसंबर को बीजेपी शौर्य दिवस मना रही थी, वहीं बंगाल में TMC से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर और मुस्लिम समुदाय के लोग बाबरी मस्जिद की नींव रख रहे थे। हाई कोर्ट ने रोक से इंकार किया है, जबकि संत समाज का विरोध जारी है। पहले बीजेपी कह रही थी “एक ईंट भी नहीं रखी जाएगी”, अब “बाबरी मस्जिद नहीं बनने देंगे।” यह संविधान और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर सवाल खड़ा करता है।
Babri Masjid: Mamata के हुमांयू की बाबरी वाली साजिश या Modi का चुनावी दांव
6 दिसंबर को बीजेपी शौर्य दिवस मना रही थी, वहीं बंगाल में हुमायूं कबीर और मुस्लिम समुदाय ने Babri Masjid की नींव रखी। हाई कोर्ट ने रोक से इंकार किया, संत समाज विरोध में है।