Babri Masjid: कोलकाता में आयोजित गीता पाठ में लाखों श्रद्धालुओं की भागीदारी ने सनातन धर्म की एकजुटता का सजीव चित्र प्रस्तुत किया। मंच से बाबा बागेश्वर ने हिंदू समाज से संगठित होने की अपील की, जबकि साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि यह देश राम का है और हमेशा रहेगा। आयोजन में भक्ति, भजन और मंत्रों की गूंज ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने इसे आध्यात्मिक चेतना का बड़ा संगम बताया।