Bada Mangal 2025: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है। लेकिन बड़ा मंगल को बेहद ही खास माना जाता है जो कि हनुमान साधना आराधना को समर्पित है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने का विधान होता है।
मान्यता है कि बड़ा मंगल पर हनुमान पूजा करने से जीवन के कष्टों का निवारण होता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज यानी 13 मई दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है। बड़ा मंगल पर भक्त हनुमान मंदिर जाकर भगवान को चोला भी चढ़ाते हैं, और पूजा पाठ करते हैं। ऐसे में हम आपको चोला चढ़ाने का सही तरीका बता रहे हैं।

बड़ा मंगल पर कैसे चढ़ाएं चोला
आपको बता दें कि बड़ा मंगल पर आज सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें। फिर हनुमान प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक करें। इसके बाद सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर सबसे पहले हनुमान जी के चरणों में लगाएं इसके बाद प्रतिमा पर ऊपर से लेकर पैरों तक उन्हें चोला चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान जी की चांदी का वर्क, जनेऊ और साफ वस्त्र अर्पित करें।
लगाएं भोग
भगवान हनुमान प्रभु राम के भक्त है और उनकी पूजा अर्चना करने वालों से वे प्रसन्न रहते हैं। ऐसे में पीपल के 11 या 21 पत्तों पर सिंदूर से श्रीराम लिखें। फिर इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को पहनाएं। इसके बाद हनुमान जी को चने, गुड़, मिठाई, पान, सुपारी अर्पित करें। इसके बाद धूप दीपक जलाएं। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हनुमान आरती
हनुमान जी को अपनी मनोकामना बताएं और उनसे प्रार्थना कर उनकी आरती करें। इसके बाद हनुमान जी के चरणों में थोड़ा सा सिंदूर लेकर अपने मस्तक पर लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और मनोकामना भी पूरी होती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

