Bada Mangal 2025: सनातन धर्म में वैसे तो हर दिन को विशेष बताया गया हैं लेकिन ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला मंगलवार बहुत ही खास होता है जो कि भगवान हनुमान की पूजा अर्चना को समर्पित है। इस दिन भक्त प्रभु राम के परम भक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं
मान्यता है कि ज्येष्ठ माह पर पड़ने वाले मंगलवार के दिन पूजा पाठ और व्रत आदि करने से संकट का निवारण हो जाता है। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है। तो हम आपको अपने इस लेख द्वारा बड़े मंगल की तारीख और हनुमान पूजा की सरल विधि बता रहे हैं।
Read more: Jeth Month 2025: कब से शुरू होगा ज्येष्ठ माह? एक क्लिक में देखें दिन तारीख और समय
कब शुरू हो रहा बड़ा मंगल
आपको बता दें कि ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 13 मई को पड़ रहा है। इसके अलावा दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को मनाया जाएगा। तीसरा बड़ा मंगल 27 मई को पड़ेगा। चौथा बड़ा मंगल 3 जून को है। इसके अलावा आखिरी व पांचवा बड़ा मंगल 10 जून को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही अगर दान पुण्य किया जाए तो हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं।
बड़ा मंगल पर कैसे करें हनुमान पूजा?
आपको बता दें कि बड़ा मंगल पर भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए सुबह सबसे पहले उठकर स्नान आदि करें इसके बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें। अब मंदिर जाकर या फिर घर में ही भगवान की विधिवत पूजा करें।
हनुमान चालीसा का पाठ
साफ स्थान पर प्रभु की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद पुष्प, चोला, सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और ॐ हं हनुमते नमः हनुमान जी के इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। फिर प्रभु को गुड़ चने या बूंदी के प्रसाद का भोग लगाएं। अंत में भगवान की आरती करें और पूजा में होने वाली भूल चूक के लिए क्षमा मांगे। इसके बाद सभी को प्रसाद जरूर बांट दें।
Read more: Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी पर जरूर करें यह छोटा सा काम, मां लक्ष्मी बरसाएंगी खूब धन!
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है।प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।