Badaun Love Story: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 52 वर्षीय महिला और 9 बच्चों की मां ने पति को धोखा देकर प्रेमी संग जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया। महिला के इस कदम से 32 साल का वैवाहिक रिश्ता चकनाचूर हो गया। पति का कहना है कि जिसने उसे परिवार और बच्चों के लिए जिंदगीभर मेहनत करते देखा, वही आज सबकुछ छोड़कर किसी और के साथ चली गई।
पति की दर्द भरी दास्तान
थाना उसहैत क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी ओमपाल ने मीडिया के सामने अपनी बेबसी बयां की। उन्होंने बताया कि उनकी शादी पत्नी नीलम से 32 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। सात फेरे लेकर दोनों ने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया था। शादी के बाद उनके 9 बच्चे हुए। ओमपाल ने खेती-किसानी और दिल्ली में मजदूरी कर परिवार पाला, पत्नी के नाम 4 बीघा जमीन भी खरीदी। एक बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि 6 बच्चों की शादी अभी बाकी है।
अचानक घर छोड़कर गई पत्नी
जून महीने में 52 साल की नीलम अचानक घर छोड़कर चली गई। पति ने जगह-जगह तलाश की, पुलिस से भी शिकायत की। बाद में पता चला कि नीलम अपने 32 वर्षीय प्रेमी पप्पू, निवासी क्योरमपुर गांव के साथ है। पुलिस ने नीलम को बरामद कर ओमपाल को सौंप दिया। लेकिन जुलाई में नीलम दोबारा फरार हो गई और इस बार वह अपनी 10 साल की बेटी को भी साथ ले गई।
कोर्ट में किया प्रेमी संग रहने का इजहार
पति की शिकायत पर पुलिस ने नीलम को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जब कोर्ट ने उससे पूछा तो उसने साफ कहा कि वह पति नहीं, बल्कि प्रेमी पप्पू के साथ रहना चाहती है। इसके बाद कोर्ट ने नीलम को पप्पू के साथ जाने की अनुमति दे दी। नीलम अपनी 10 वर्षीय बेटी को लेकर प्रेमी संग चली गई।
शादी समारोह से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
ग्रामीणों के अनुसार नीलम और पप्पू की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। दोनों की फोन पर बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब रिश्ता गहराया तो नीलम ने सबकुछ दांव पर लगाकर प्रेमी संग भाग जाने का फैसला कर लिया। इस दौरान उसने पति के साथ सात जन्मों का रिश्ता भी तोड़ दिया।
बेबस पति की फरियाद
पति ओमपाल का कहना है कि उसने जिंदगीभर मेहनत की, कभी पत्नी को तकलीफ नहीं होने दी। बच्चों की परवरिश और पढ़ाई के लिए खुद चटनी के साथ रूखी-सूखी रोटी खाकर भी सबकुछ सहा। घर की चार बीघा जमीन पत्नी के नाम की। लेकिन उसी ने घर के गहने-जेवर बटोरकर प्रेमी संग घर छोड़ दिया। अब ओमपाल की एक ही मांग है कि प्रशासन कम से कम उसकी 10 साल की बेटी को वापस दिला दे। आंसुओं से भरे ओमपाल कहते हैं– “सबकुछ खत्म हो गया…क्या से क्या हो गया देखते-देखते।”
Read More: UP News: दिशा बैठक में राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की तू-तू मैं-मैं, वीडियो हुआ वायरल
