Badshah का Free Samay Raina बयान हुआ विवादित, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए रैपर

हाल ही में एक लाइव शो के दौरान सिंगर बादशाह ने "फ्री समय रैना" कहकर विवाद खड़ा कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

Aanchal Singh
Badshah

Badshah LIVE Concert: समय रैना के शो पर रणवीर अलाहबदिया द्वारा किए गए कमेंट को लेकर एक नया विवाद सामने आया है, जिसने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस विवाद में अब रैप सिंगर बादशाह भी शामिल हो गए हैं। बादशाह ने हाल ही में समय रैना के पक्ष में अपना समर्थन जताया, लेकिन इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है।

Read More: अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की ISPL लीग में एंट्री, फैंस से मुलाकात का वीडियो वायरल

बादशाह ने लाइव कॉन्सर्ट में किया ‘फ्री समय रैना’ का ऐलान

बादशाह ने लाइव कॉन्सर्ट में किया ‘फ्री समय रैना’ का ऐलान

बताते चले कि, गुजरात के वडोदरा स्थित पारुल यूनिवर्सिटी में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बादशाह ने समय रैना के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया। कॉन्सर्ट के अंत में बादशाह ने अपने फैंस से कहा, “फ्री समय रैना”। उनके इस बयान पर जहां दर्शकों ने जोरदार तालियों से समर्थन जताया, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। एक यूजर ने टिप्पणी की, “तुम कह सकते थे, ‘मैं समय रैना के साथ हूं,’ लेकिन इस तरह का बयान देना थोड़ा ज़्यादा हो गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल किया, “क्या समय रैना जेल में हैं? ये तो बहुत बड़ा बयान है।”

समय रैना ने अपने चैनल से सभी वीडियो हटाए

समय रैना ने अपने चैनल से सभी वीडियो हटाए

विवाद के बढ़ने के बाद, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो के सभी एपिसोड्स हटा दिए। इस निर्णय के बारे में समय रैना ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, वो मेरे लिए बहुत ज्यादा हो गया है। मैंने सभी ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ वीडियो हटा दिए हैं। मेरा उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना था और उन्हें अच्छा एंटरटेनमेंट देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि उनकी जांच सही तरीके से पूरी हो सके।”

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

इस विवाद के बाद पुलिस ने कई एफआईआर और शिकायतों के बाद जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह मुद्दा और भी गहरा होता जा रहा है। हालांकि, रणवीर अलाहबदिया इस मामले पर माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद अब कई हस्तियों की प्रतिक्रियाओं के साथ और भी जटिल होता जा रहा है, और सोशल मीडिया पर यह मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: Chhaava:अक्षय खन्ना फिर देखे विलेन के अवतार में, ‘हमराज’ से ‘छावा’ तक दर्शकों को किया हैरान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version