Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र से गुजर रही कौडियाला नदी में बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रामीणों से भरी नाव अचानक नदी में पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे में अब तक 14 लोग सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 8 लोग अब भी लापता हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Read More: UP News: CM योगी आदित्यनाथ ने की अयोध्या महायोजना की समीक्षा, सस्टेनेबल डेवलपमेंट के दिए निर्देश
NDRF और SDRF की टीमें मौके पर जुटीं
बताते चले कि, बुधवार रात से ही NDRF और SDRF की टीमें मौके पर डटी हुई हैं और लापता लोगों की तलाश में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि रातभर की कड़ी मशक्कत के बावजूद राहत टीमों को सफलता नहीं मिल पाई थी। गुरुवार सुबह एक बार फिर अभियान तेज किया गया है। हादसे में एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है, जिनका शव पुलिस और एसएसबी गोताखोरों ने बरामद किया।
बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर शाम भरथापुर गांव के कुछ ग्रामीण लखीमपुर खीरी जिले के खैरटिया बाजार से खरीदारी कर नाव के जरिए गांव लौट रहे थे। जब नाव भरथापुर के पास पहुंची तो वह नदी किनारे एक लकड़ी से टकराकर असंतुलित हो गई और अचानक पलट गई। नाव में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग नदी में डूब गए।
Read More: UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, बदल जाएगा यूपी के इस गांव का नाम…
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामनयन सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त नाव में कुल 22 लोग सवार थे। इनमें से 13 लोगों को पुलिस, एसएसबी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में भगगड़वा गांव की 60 वर्षीय रमजैया नामक महिला की मौत हो गई है। जबकि पांच बच्चों सहित आठ लोग अभी भी लापता हैं।
लापता लोगों की पहचान जारी
एसपी ने बताया कि लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव (38), शिवनंदन मौर्य (50), सुमन (28), सोहनी (5), शिवम (9), मृतका रमजैया के दो पौत्र तथा पंचम की पांच वर्षीय पुत्री शामिल हैं। फिलहाल प्रशासन एसएसबी, पुलिस और बचाव दलों के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटा है। स्थानीय ग्रामीण भी बचाव टीम की मदद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भरथापुर गांव में हुई नाव दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को मौके पर पहुंचने और सभी आवश्यक मदद सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही घायलों को उचित इलाज और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश जारी किए हैं।
Read More:UP News: हाथरस मंदिर में प्रसाद का लड्डू खाने से हड़कंप, 16 बीमार और 1 की मौत…
