Bahraich Violence: ‘आरोपियों को पकड़ा तो..लेकिन उन्हें मारा नहीं गया’ मृतक के परिजन पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं

Aanchal Singh
Bahraich Violence

Bahraich Violence: बहराइच (Bahraich) के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, लेकिन मृतक के परिजन इस कार्रवाई से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. मृतक की पत्नी रोली मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर पुलिस पर घूस लेने और आरोपियों को मात्र पैर में गोली मारने का आरोप लगाया है. रोली मिश्रा (Roli Mishra) ने वीडियो में कहा, “मेरे पति की हत्या को चार दिन हो चुके हैं, लेकिन हमें अभी तक न्याय नहीं मिला है. पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को पकड़ा तो है, लेकिन उन्हें मारा नहीं गया है. हमारे साथ इंसाफ नहीं हो रहा है.”

Read More: Bihar में यात्राओं की सियासत ने पकड़ा जोर ! Giriraj Singh की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पर मचा घमासान

परिवार को मिला मुआवजा, फिर भी नहीं मिली पूरी संतुष्टि

परिवार को मिला मुआवजा, फिर भी नहीं मिली पूरी संतुष्टि

बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मिलकर न्याय की मांग करने वाले राम गोपाल के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. इसके अलावा उन्हें आवास, शौचालय और पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक राम गोपाल के पिता कैलाश नाथ और पत्नी रोली ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से खुशी तो है, लेकिन पूरी संतुष्टि नहीं मिली है. उनका कहना है कि “बेटे की हत्या करने वालों का पूरा एनकाउंटर होना चाहिए था.”

मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद गिरफ्तार

मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद गिरफ्तार

आपको बता दे कि पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उसके बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान दो अन्य आरोपी, मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम, घायल हो गए, जिनके पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास घेराबंदी के बाद पकड़ा. बताया जा रहा है कि ये आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि “इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और ये सभी हिंसा के मुख्य आरोपी थे.”

Read More: Bahraich एनकाउंटर को लेकर सियासत तेज, सपा-कांग्रेस ने मुठभेड़ की वास्तविकता पर उठाए सवाल

राम गोपाल मिश्रा की हत्या

राम गोपाल मिश्रा की हत्या

बहराइच (Bahraich) के महाराजगंज (Maharajganj) में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें राम गोपाल मिश्रा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति बहाल हो गई थी, जबकि गुरुवार को इंटरनेट सेवाएं भी चालू कर दी गई थी. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि ग्राम प्रधान मोहम्मद अफजल उर्फ कल्लू ने हत्यारोपियों को अपने घर में शरण दी थी.

पुलिस ने प्रधान को भी गिरफ्तार कर लिया है. मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि सिर्फ गिरफ्तारी से न्याय नहीं मिलेगा, बल्कि आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ा संदेश दिया जा सके.

Read More: Salman Khan को फिर मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सुलह के लिए मांगे 5 करोड़

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version