Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.बलिया में पुलिसकर्मियों द्वारा एक दिन में हजारों ट्रक चालकों से अवैध वसूली के मामले में सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है हालांकि इस पर अब सियासत शुरु हो गई है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर योगी सरकार को घेरते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल उठाया है.सपा प्रमुख ने कहा,विपक्ष में रहकर जब हम सवाल उठाते थे तो यही प्रदेश सरकार सदन में कहती थी भ्रष्टाचार के लिए जीरा टॉलरेंस की नीति अपना रही है हम आंकड़े दिखाते थे तो दावा करते थे लेकिन दावे फेल हो गए।
Read More: Kargil Vijay Diwas 2024: कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता और बलिदान की महाकथा…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा,अब तो भाजपा के नेता-विधायक खुद कह रहे हैं कि,उन्होंने अपने जीवन काल में ऐसा भ्रष्टाचार नहीं देखा है यहां तक कि,एक इंटरव्यू में खुद मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया था कि,अधिकारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं…बलिया के मामले को हमारी पार्टी के विधायक संग्राम सिंह ने विधानसभा में उठाया था.अखिलेश यादव ने कहा ये मामला सिर्फ बलिया का नहीं ऐसा अन्य जगहों पर भी हो रहा है….आज ‘पुलिस ही डाकू’ की हेडलाइन अखबार अगर लिख रहे हैं तो समझ जाइये क्योंकि वो खुलकर लिखने को मजबूर हुए ये स्थिति है।
“सरकार ड्रोन से मरीज देख रही है”
प्रेस कान्फ्रेंस में अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर हमलावर हुए उन्होंने कहा,प्रधान सांसद जी के क्षेत्र में पुलिस वसूली करती पकड़ी गई….हमने तो ये भी देखा कि,पुलिस खुद रेट तय कर रही है टांग पर गोली मारने पर कितना रुपया मिलेगा….नोएडा में जब पहला फर्जी एनकाउंटर एक जिम ट्रेनर का हुआ था तो हमने उसको विधानसभा में उठाया था….सपा सांसद ने कहा,सरकार में बैठे लोग जिनके पास सम्पर्क और पैसा है वो लोग लखनऊ में सरोजिनी नगर के मामले में खुलासा नही होने दे रहे हैं….बीजेपी सरकार में एक आईपीएस कितने दिन फरार रहा,आप सब जानते है,फाइलें भरी पड़ी हैं….सरकार ड्रोन से मरीज देख रही है….अस्पताल में ड्रोन की जरुरत है क्या मरीजो की भीड़ देखने के लिए?
Read More: लखनऊ में पूर्व विधायक Indal Rawat हुए गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का लगा आरोप
लोकसभा चुनाव में इनको जवाब मिल गया-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा,प्रदेश भर में 13 मेडिकल कॉलेज बना रहे थे लेकिन उनको मान्यता नहीं मिली…..ऐसा इसलिए है कि,कुछ लोग मोहरा बन गए हैं…..और तो और सुनाई दे रहा है कि,मौर्या जी दिल्ली वाईफाई के पासवर्ड बन गए हैं…एक राज्यपाल थे यहां जो सरकार को चिट्ठी लिखते थे,अखबार की कटिंग लगाकर जातिवादी होने का आरोप लगाते थे….आज बताइये मुख्य सचिव कौन हैं और अधिकारी कौन हैं…आप बस खेल देखिये दिल्ली के वाईफाई पासवर्ड का…कम्यूनल पॉलिटिक्स का अंत अगर किसी ने किया तो समाजवादी पार्टी और पीडीए परिवार ने….ये लोग आरोप लगाते थे कि हम MY पार्टी है लेकिन लोकसभा चुनाव में इनको जवाब मिल गया पीडीए से।
अग्निवीर योजना को लेकर हुए हमलावर
केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना को लेकर भी सपा सांसद सरकार पर हमलावर दिखाई दिए उन्होंने कहा,अग्निवीर व्यवस्था को समाजवादी पार्टी कभी स्वीकार नही कर सकती…..आप 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की बात करते हैं तो आप नौजवान को फौज की पक्की नौकरी क्यों नहीं दे सकते??भाजपा के लोग बहुत परेशान हैं इस समय उन्हें नहीं पता कौन से मुद्दे उठाए जाएं…..सपा सांसद ने कहा,मदरसों में पढ़ाई अच्छी होनी चाहिए…उनकी जो व्यवस्था थी बोर्ड की उस पर सरकार को ज्यादा हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए….जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो मदरसों को मॉडर्नाइजेशन करने के कार्य होंगे।
“BJP वाले नाले को रिवर फ्रंट बना रहे हैं”

वहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल की सीएम योगी से मुलाकात को लेकर अखिलेशख यादव ने कहा,मुख्यमंत्री से कोई भी मिल सकता है अब अगर उनकी सदस्यता कोई बचा सकता है तो हम ही बचाएंगे….कुकरैल रिवर फ्रंट को लेकर सपा सांसद ने कहा,अब भाजपा वाले नाले को रिवर फ्रंट बना रहे हैं,नाले के पानी को कहां ले जाएंगे, जो रिवर फ्रंट बना है उसको नहीं सहेज पा रहे हैं, वो बेस्ट ग्रीन प्लांटेशन का उदाहरण है,उसके जो नोजल लगे हैं उनमें आज भी जंग नहीं लग पाया….हमने उसके पानी को चैनलाइज किया,जिसकी वजह से कोई गंदा पानी नहीं आ पायेगा….ये गंगा एक्शन प्लान के तहत काम हुआ था लेकिन ये लोग नहीं समझ सकते, इनसे जब इत्र की बात करो तो ये लोग गोबर की बात करने लगते हैं।
Read More: Ballia में बड़ी कार्रवाई, अवैध वसूली में संलिप्त थानाध्यक्ष सहित 18 पुलिसकर्मी निलंबित, आवास भी सील

