Balrampur News: लुती बांध टूटा, सास-बहू की मौत, चार लोग अब भी लापता

Aanchal Singh
Balrampur News
Balrampur News

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 10 से 11 बजे के बीच बलरामपुर विकासखंड के ग्राम लुती में स्थित करीब चार दशक पुराना लुती बांध अचानक टूट गया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जो आपस में सास-बहू थी.

Read More: Sukma Maoist Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों की बर्बरता, ‘पुलिस मुखबिर’ बताकर दो ग्रामीणों की  हत्या

चार लोग बहकर लापता

बताते चले कि, बांध टूटने के बाद आए तेज हवा के बहार में एक पुरष, एक महिला और दो मासूम बच्चे बह गए, जिनकी तलाश अभी भी जारी है. घटना की सूचना मिलते ही जिला पांचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव, पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. वहीं आधा दर्जन से धिक गांवों के हजारों ग्रामीण भी प्रशासन के साथ मिलकर लापता लोगों की खोजबीन में जुटे है.

मूसलाधार बारिश बनी हादसे की वजह

आपको बता दे क, सोमवार रात लगातार मूसलाधार बारिश के चलते बांध पर दबाव बढ़ गया था. रात 10 से 11 बजे बांध का एक हिस्सा टूट गया। इसकी चपेट में नीचे बसे दो घर आ गए। इस हादसे में बतशिया (60 वर्ष) पत्नी रामवृक्ष और उनकी बहू रजनति (26 वर्ष) पत्नी गणेश की मौत हो गई.

पति और बच्चे भी बहे, बुजुर्ग ने भागकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार, मृतक रजनति के दो छोटे बच्चे और उसका पति भी पानी के तेज बहाव में बह गए. वहीं, घर के मालिक रामवृक्ष का बड़ा बेटा भी इस हादसे का शिकार हुआ। रामवृक्ष ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं। लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल बलरामपुर एंबुलेंस से भेजा.

500 मीटर की दूरी पर बसे दो घर बने हादसे का शिकार

लुती बांध के नीचे करीब 500 मीटर की दूरी पर केवल दो ही घर थे, जो टूटे बांध के पानी की चपेट में आए. हालांकि आसपास बसे पांच अन्य घर इस बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

पूरी रात चली रेस्क्यू ऑपरेशन की कोशिश

घटना की खबर फैलते ही रातभर प्रशासन और ग्रामीणों ने लापता लोगों की तलाश की। मंगलवार सुबह भी राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक दो महिलाओं के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य चार लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Read More: Mahua Moitra FIR : रायपुर में महुआ मोइत्रा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर FIR दर्ज, आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version