Bandra Station Stampede: राहुल गांधी ने बांद्रा हादसे पर सरकार को घेरा, बोले-‘देश के ढहते बुनियादी ढांचे की कड़ी…’

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ के कारण कई लोग घायल हो गए, जिसके बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। रविवार की इस घटना के साथ उन्होंने अन्य मामलों का भी उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और सरकार का ध्यान सिर्फ प्रचार पर है।

Akanksha Dikshit
Rahul Gnadhi

Rahul Gandhi News: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस (bandra terminus) पर रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारी भीड़ के चलते अचानक भगदड़ मच गई। दिवाली के मौके पर अपने घर लौट रहे यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए इकट्ठा हुए थे, और इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर अफरा-तफरी में धक्का-मुक्की होने लगी, जिससे 9 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए भाभा अस्पताल भेजा गया।

Read more: Bihar: ‘रेस्ट इन पीस कर देंगे..’ सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी

राहुल गांधी ने उठाए बुनियादी ढांचे पर किये सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर चिंता जताते हुए बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राहुल ने लिखा कि यह भगदड़ भारत के खराब होते बुनियादी ढांचे का एक और प्रमाण है। राहुल ने कहा, “उद्घाटन और प्रचार तभी अच्छे लगते हैं जब इसके पीछे एक मजबूत और प्रभावी आधार हो, जो वास्तव में जनता की सेवा करे। आज हालात ऐसे हैं कि सार्वजनिक संपत्ति के रख-रखाव की अनदेखी से लोगों की जान पर बन आती है और उद्घाटन के तुरंत बाद ही पुल या मूर्तियाँ गिरने लगती हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है।”

Read more: Census 2025: 2021 की टली जनगणना अब 2025 में होगी, कई बदलावों के साथ नज़र आएगी नई जनगणना प्रणाली

9 महीने में ही ढह गई छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति

राहुल गांधी ने यह भी याद दिलाया कि पिछले साल छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति उद्घाटन के महज 9 महीनों बाद ही गिर गई थी। उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि इन परियोजनाओं में केवल प्रचार का ही उद्देश्य था, न कि जनता की सुरक्षा या शिवाजी महाराज के प्रति आदर। उन्होंने कहा कि इसी तरह बालासोर रेल हादसे में करीब 300 लोगों की जान गई, लेकिन पीड़ितों को राहत देने के बजाय सरकार ने कानूनी पेचीदगियों में फंसा दिया है।

Read more: Jharkhand Elections 2024: भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, CM Hemant Soren के खिलाफ गमलीयेल हेम्ब्रोम को दिया टिकट

देश को चाहिए मजबूत और पारदर्शी बुनियादी ढांचा

राहुल गांधी ने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बुनियादी ढांचे की जरूरत है, जो न केवल देश की आर्थिक और व्यापारिक मजबूती को बढ़ावा दे, बल्कि स्थानीय जरूरतों का भी ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि ऐसा ढांचा बनना चाहिए, जो गरीबों की समस्याओं का समाधान करे और यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाए। राहुल ने कहा, “भारत सक्षम और समर्थ है, बस जरूरत है एक पारदर्शी व्यवस्था की, जिसका लक्ष्य जनसेवा हो और जो देश को एक मजबूत भविष्य की ओर ले जाए।”

Read more: Lucknow News: पुलिस कस्टडी में हुई व्यापारी मोहित पांडेय की मौत के बाद परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version