Bangladesh Air Force Plane Crash: बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान कॉलेज बिल्डिंग से टकराया, 1 की मौत

Aanchal Singh
bangladesh air force plane crash
bangladesh air force plane crash

Bangladesh Airforce Plane Crash: सोमवार को बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट ढाका में उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान माइलस्टोर कॉलेज परिसर में तीन मंजिला इमारत से टकरा गया। हादसे में पायलट की मौत हो गई है, जबकि कई छात्रों के घायल होने और मौत की भी आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Read More: Kanwar Yatra 2025: दिल्ली में कांवड़ के चलते तमाम मार्गों को किया गया बंद…दो दिनों के लिए दूसरे रूट से करना होगा सफर

विमान चीन निर्मित और प्रशिक्षण विमान

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, FT-7BGI एक प्रशिक्षण विमान है जिसे चीन ने बनाया है। यह विमान दोपहर 1 बजकर 6 मिनट पर हजरत शाहजहाज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरा था और 24 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। हादसे में पायलट की मृत्यु की जानकारी सामने आई है, जबकि अन्य हताहतों के बारे में अभी विवरण नहीं मिला है।

छात्रों के हताहत होने की संभावना

फाइटर जेट माइलस्टोर कॉलेज के तीन मंजिला परिसर से टकराया है, जहां हादसे के समय छात्र मौजूद थे। इसके कारण छात्रों के घायल या मरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ढाका की अग्निशमन सेवा ने बताया कि मौके पर आठ दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। कई छात्र गंभीर रूप से जले हुए पाए गए हैं। दुर्घटना स्थल पर अग्निशमन और सेना की टीम तुरंत पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायल छात्रों को रिक्शा और अन्य वाहनों के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शी सादमान रुहसिन ने बताया कि विमान सीधे कॉलेज की इमारत से टकराया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक और कर्मचारी भी छात्रों को बचाने में जुट गए।

विमान तीन मंजिला इमारत से टकराया

माइलस्टोर कॉलेज के फिजिक्स शिक्षक के अनुसार, हादसे के वक्त वह कॉलेज की 10 मंजिला इमारत में खड़े थे। विमान पास की तीन मंजिला इमारत से टकराया और तेज धमाके के कारण अफरातफरी मच गई। कई छात्र इमारत में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। शिक्षक और कर्मचारी उन्हें बचाने के लिए दौड़े और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है।

बांग्लादेश के ढाका में हुए इस विमान दुर्घटना ने माइलस्टोर कॉलेज परिसर को हिला कर रख दिया है। पायलट की मौत के साथ-साथ छात्रों की जान को भी खतरा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Read More: Raksha bandhan 2025: राखी पर पहनें Mrunal Thakur से इंस्पायर स्टाइलिश सूट – हर कोई करेगा तारीफ

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version