Bangladesh Slum Fire: बांग्लादेश की झुग्गी बस्ती में लगी ‘भीषण आग’, 1500 से अधिक घर खाक, सैकड़ों बेघर

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कोराइल स्लम में भीषण आग लगी, जिसमें 1500 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं और हजारों लोग बेघर हो गए। आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को संकरी गलियों के कारण भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और इसे बुझाने में 16 घंटे लगे।

Nivedita Kasaudhan
Bangladesh Slum Fire
बांग्लादेश की झुग्गी बस्ती में लगी 'भीषण आग'

Bangladesh Slum Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बीते मंगलवार शाम को कोराइल झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। इस आग ने देखते ही देखते 1500 से अधिक झुग्गियों को राख कर दिया। यह घटना इतनी भयावह थी कि हजारों लोग बेधर हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई, लेकिन नुकसान बड़ा हुआ हैं।

Guinea Bissau: तख्तापलट से हड़कंप! सेना ने लिया कंट्रोल, सीमाएं बंद, जानें किस देश के राष्ट्रपति लापता?

16 घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

Bangladesh Slum Fire
बांग्लादेश की झुग्गी बस्ती में लगी ‘भीषण आग’

फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस विभाग के ड्यूटी ऑफिसर राशिद बिन खालिद ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। दमकलकर्मियों ने लगातार 16 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार को आग बुझाई। संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाली बस्ती के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किलें आईं।

घनी आबादी वाली बस्ती

फायर सर्विस के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि इस आग में करीब 1500 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हजारों लोग अब सड़क पर आ गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस झुग्गी बस्ती में लगभग 60,000 परिवार रहते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग जलवायु परिवर्तन के शिकार शरणार्थी हैं।

बस्ती का स्थान और हालात

कोराइल झुग्गी बस्ती ढाका के पॉश इलाकों गुलशन और बनानी के बीच स्थित है। यह बस्ती 160 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली हुई है। इसके चारों ओर ऊंचे-ऊंचे अपार्टमेंट और ऑफिस बिल्डिंग्स हैं। आग लगने के बाद रातभर इलाके में धुंध और धुएं का माहौल बना रहा।

लोगों की मजबूरी और दर्द

जिन लोगों के घर जल गए, वे बुधवार को मलबे में से अपनी कीमती चीजें निकालने की कोशिश करते नजर आए। लोग बेहद परेशान और मजबूर दिख रहे थे। उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं बचा। दमकलकर्मियों ने बताया कि संकरी गलियों के कारण वे समय पर आग तक नहीं पहुंच पाए, जिससे नुकसान और बढ़ गया।

ढाका की झुग्गी बस्तियों की हकीकत

ढाका शहर की आबादी 1.25 करोड़ से भी ज्यादा है। यहां सैकड़ों झुग्गी बस्तियां मौजूद हैं। ग्रामीण इलाकों से लोग गरीबी और शोषण की वजह से यहां आकर बसते हैं। जलवायु से जुड़ी आपदाओं के कारण भी लोग शहर की इन झुग्गियों में शरण लेते हैं। इन बस्तियों में रहने वाले लोग रिक्शा चलाने, घरों में छोटे-मोटे काम करने या सफाई करके अपना गुजारा करते हैं।

US Shooting: व्हाइट हाउस के करीब गोलीबारी से हड़कंप, 2 जवान घायल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version