Bank Holiday: बैकं में जॉब कर रहे लोगो के लिए खुशखबर है, बता दें कि कल यानी शुक्रवार को बैंक बंद रहने वाला है। शुक्रवार 27 जून को सभी सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर बैंक में भी अवकाश रहेगा। इसके अलावा आप अपना बैंक का कोई भी काम खत्म करना चाहते हैं तो कर लीजिए। इसी के साथ बता दें कि बैंक सिर्फ दो राज्यों में ही बंद रहने वाले हैं। बाकि सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। आइए जानते हैं कि RBI ने शुक्रवार 27 जून को छुट्टी क्यों दी है।
27 जून 2025 क्यों बंद रहेगा बैंक?
आपको बता दें कि, 27 जून को रथयात्रा के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक में अवकाश रहेगा। बता दें कि, यह पर्व ओडिशा के पुरी शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के रूप में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं। मणिपुर में इसे ‘कांग’ के नाम से जाना जाता है और यहां भी यह त्योहार गहरे धार्मिक विश्वास और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सरकारी अवकाश होने के कारण इन राज्यों में सभी सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे।
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू…
छुट्टियों होने के बावजूद भी लोगो की बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, वॉलेट और ATM जैसी सभी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी। यानी आप डिजिटल माध्यम से लेन-देन यानी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपको चेक जमा करना है, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना है, नया खाता खोलना है या किसी अन्य कार्य के लिए बैंक ब्रांच जाना है, तो यह सलाह दी जाती है कि आप ये काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें। साथ ही, अपने क्षेत्र की बैंक शाखा से अवकाश की सही और ताज़ा जानकारी एक बार अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

