Bank Jobs 2025: ऐसे उम्मीदवार जो कि बैंकिंग में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए ये अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जनरलिस्ट ऑफिसर (स्केल II और स्केल III) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस पद के लिए कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए उम्मीदवार 13 अगस्त 2025 से लेकर 30 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
Read more: GATE 2026: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई…
ऐसे करें आवेदन…
इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें। आवेदन जमा होने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
भर्ती के पद और स्केल
आपको बता दें कि, इस भर्ती में स्केल II और स्केल III दोनों श्रेणियों के पद शामिल हैं। कुल 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पद पूरे भारत के उम्मीदवारों के लिए खुलेंगे, इसलिए किसी भी राज्य के उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 31 जुलाई 2025 तक कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसका लाभ SC, ST, OBC और अन्य पात्र वर्ग के उम्मीदवार उठा सकते हैं।
Read more: UPSC CSE Mains: एडमिट कार्ड जारी, 22 अगस्त से परीक्षा शुरू…
शैक्षणिक योग्यता
बताते चलें कि, इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही जो भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना भी जरूरी है। इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

- उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। शुल्क विवरण इस प्रकार है,
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: 1180 रुपये
- SC, ST और PWD उम्मीदवार: 118 रुपये
- महिला उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट का लाभ मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
आपको बता दें कि, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चयन प्रक्रिया भी स्पष्ट कर दी है। उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।
वेतन और अन्य लाभ
वहीं दूसरी तरफ, जनरलिस्ट ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा। स्केल II और स्केल III के पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को अधिकतम 93,960 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, जिससे कुल पैकेज और अधिक बढ़ जाएगा।
