Barabanki Accident: बाराबंकी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर के चलते गोंडा सिविल कोर्ट में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानें क्या है पूरा मामला…
आपको बता दें कि, नगर कोतवाली क्षेत्र के पैसार स्थित राजापुर कालोनी रहने वाले 30 साल के वीरेंद्र दुबे अपने गोंडा ड्यूटी के लिए ट्रेन से जा रहे थे, उसी दौरान बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह रामनगर निवासी अपने दोस्त आकाश मौर्या की बाइक पर सवार हुए। जब वे स्टेशन मार्ग से निकलकर गोंडा-बहराइच हाईवे पर पहुंचे, उसी समय बाराबंकी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
Read more: Chhath Puja 2025: अक्षरा सिंह का श्रद्धा भरा अंदाज, छठ पूजा पर घाट से शेयर किया भक्ति वीडियो…
इलाज और कार्रवाई
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। चिकित्सकों ने वीरेंद्र दुबे को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश मौर्या का इलाज जारी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार का दर्द
वीरेंद्र के पिता बैकुंठ नाथ अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र रोजाना ट्रेन से गोंडा और बाराबंकी यात्रा करते थे। लेकिन सोमवार को उन्होंने ट्रेन से उतरकर अपने दोस्त के साथ बाइक पर जाने का फैसला किया। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि शायद यही चुनाव उनकी मौत की वजह बन गया।
Read more: Karnataka Murder: कर्ज के विवाद में दोस्त ने की युवक की हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर
लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर अलग हादसा
वहीं, बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर भी एक सड़क दुर्घटना हुई। यहां खड़ी डीसीएम में तेज रफ्तार कार टकरा गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
घायलों में करन, आशुतोष, दीपक तिवारी, चंद्रवीर और धर्मवीर शास्त्री शामिल हैं। कोतवाल हैदरगढ़ अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि सभी घायल गंभीर स्थिति में हैं और उन्हें उचित इलाज के लिए उच्च स्तरीय अस्पताल भेजा गया है।
Read more: Dry Eyes: आंखों में क्यों होती है ड्राइनेस? एक क्लिक में जानें लक्षण और बचाव के तरीके
