Barabanki Bus Accident: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में एक दर्दनाक सड़क हो गया. इस हादसे में रोडवेड बस पर विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच शिक्षक शामिल हैं. यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब तेज बारिश के बीच बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर अचानक एक भारी भरकम पेड़ गिर गया. इस हादसे में 17 अन्य यात्री घायल हो गए.
Read More: UP Politics:”CM Yogi को साथ चीन ले जाएं पीएम मोदी”…Akhilesh yadav ने क्यों की ये मांग…
पेड़ गिरने से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बारिश के दौरान रोडवेज की यह बस जब सतरिख क्षेत्र के पास पहुंची, तभी एक पुराना बरगद का पेड़ टूटकर बस के अगले हिस्से पर गिर गया. हादसे के कारण बस का अगला भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. घायलों को तत्काल बाराबंकी जिला अस्पताल और सतरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक पोस्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को सभी घायलों को समुचित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.
शोकसंदेश में मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के लिए शोक संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि प्रशासन सभी घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
Read More: Prayagraj एसटीएफ को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात माफिया छोटू सिंह
