Barabanki Bus Accident: शुक्रवार सुबह बाराबंकी में एक भीषण हादसे में रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हैदरगढ़ जा रही बस हरख चौराहे के पास एक जानवर को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे उतर गई और पहले बिजली के पोल से टकराई, फिर एक बड़े पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर के तुरंत बाद पेड़ बस पर गिर पड़ा।
बस में करीब 60 यात्री सवार थे
हादसे में मारे गए लोगों में चार महिलाएं और बस का चालक शामिल हैं। घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में जुटे रहे। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने मानवता को शर्मसार कर दिया।
एक घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
बस में फंसी एक घायल महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक युवक पर भड़कती हुई कहती है, “हम मर रहे हैं और आप वीडियो बना रहे हैं। अगर आकर पेड़ की डाल हटाने में मदद करते, तो हम लोग बाहर निकल आते।” यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के संवेदनहीन रवैये पर सवाल खड़े कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। जेसीबी मशीन बुलाकर पेड़ हटाया गया और करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। राहत कार्यों के बाद बचे हुए यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
सीएमओ की पुष्टि
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया, “हादसे के बाद कुल 6 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है। एक घायल युवक का इलाज जारी है। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष चालक शामिल है।”यह हादसा न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि आम लोगों की संवेदनहीनता पर भी सवाल खड़े करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को लेकर लोगों में नाराजगी है और मांग उठ रही है कि मदद की जगह वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
