Barabanki News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के करीब बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र अंतर्गत चौकाघाट स्थित जंगल मे बुधावर शाम 6 बजे यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश ज्ञान चंद्र पासी को एनकाउंटर में ढेर कर दियाI बदमाश ज्ञान पासी मंगलवार को गोंडा में हुई मुठभेड़ मे मारे गए सोनू पासी का खास था।इसके ऊपर हत्या,डकैती,लूटपाट, दुष्कर्म जैसे 70 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे।गोंडा, बहराइच, लखनऊ सहित कई जनपदों में इसकी दहशत थी।
एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

बदमाश ज्ञान चन्द्र पासी को पुलिस ने दबोच लिया जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।पुलिस के मुताबिक गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव में शातिर बदमाशो ने डकैती डाली थी। बदमाशों ने 22 वर्ष के युवक की हत्या कर दी थी,जिसमें इस गैंग का नाम आया था।एसटीएफ के इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि,गोंडा जिले के नए पुरवा मजरे राजापुर थाना परसपुर निवासी ज्ञानचंद पासी पर 70 से अधिक मुकदमे दर्ज थे उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था।
Read more :UP Politics: जुबानी जंग और पोस्टर वॉर! अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच बढ़ा DNA विवाद
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में ढेर
पुलिस और यूपी एसटीएफ टीम के बीच बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में मौके से 32 बोर की एक पिस्टल,एक राइफल,315 बोर का तमंचा और एक 12 बोर की बंदूक समेत भारी मात्रा में कारतूस मिली है।मुठभेड़ के बाद ज्ञानचंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने पुलिस मुठभेड़ में बदमाश की कनपटी,पैर और छाती में गोली लगने की पुष्टि की है।बदमाश ज्ञानचंद्र पासी गोंडा जिले के परसपुर क्षेत्र के राजपुर गांव का निवासी था उसके ऊपर हत्या,डकैती व लूट के 70 मुकदमे दर्ज थे।
बाराबंकी,गोंडा और बहराइच में बनाई थी दहशत
बदमाश ज्ञानचंद्र पासी के ऊपर एक मुकदमा बाराबंकी और बाकी सभी मुकदमे गोंडा जिले में दर्ज हैं एसटीएफ के अनुसार मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि,ज्ञानचंद्र रामनगर में छिपा है जिसके बाद डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही के नेतृत्व में एसटीएफ ने चौकाघाट क्षेत्र में घेराबंदी की लहाड़रा मोड़ के पास जंगल में खुद को घिरा देख ज्ञानचंद्र ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरु कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया जहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

