Barabanki News: अवसानेश्वर मंदिर में करंट फैलने से मची भगदड़, दो की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। इसके चलते पूरे शेड में करंट फैल गया

Nivedita Kasaudhan
Barabanki
Barabanki

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित पौराणिक अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। इसके चलते पूरे शेड में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 29 से अधिक लोग घायल हो गए।

Read more: Aniruddhacharya Viral Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य विवादित बयान पर बैकफुट पर.. बोले – ‘सभी लड़कियों के लिए नहीं कहा था’

रात 2 बजे हुआ हादसा

Barabanki
Barabanki

जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के करीब 2 बजे हुआ, जब भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर में मौजूद थे। इसी दौरान एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर पड़ा। नतीजतन पूरे शेड में करंट फैल गया और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

दो श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

हादसे में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल मिलाकर 29 से 38 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। त्रिवेदीगंज सीएचसी में 10 लोगों को भर्ती किया गया, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं हैदरगढ़ सीएचसी में 26 घायलों का इलाज चल रहा है।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा, मौके पर पहुंची टीम

हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बिजली विभाग को दिए गए निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही बिजली विभाग को पुराने और जर्जर तारों की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा गया है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रशासन त्वरित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करे और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए।

Barabanki
Barabanki

Read more: UP Weather: यूपी में मौसम ने ली करवट, लखनऊ समेत इन जिलों में बारिश का कहर…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version