Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गोंडा से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बोगी के पहिए के पास अचानक धुआं उठने लगा। यह घटना बुढ़वल रेलवे स्टेशन के निकट रामनगर–फतेहपुर मार्ग के ओवरब्रिज के पास हुई। धुआं उठते ही यात्रियों में घबराहट फैल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Kanpur News: Cryptocurrency में निवेश का झांसा! 2.52 करोड़ की ठगी का खुलासा
यात्रियों ने दी चालक को सूचना
बताते चले कि, धुआं उठते ही सतर्क यात्रियों ने तुरंत ट्रेन चालक को इसकी जानकारी दी। चालक ने बिना देर किए ट्रेन को नियंत्रित तरीके से रोका। ट्रेन रुकते ही यात्री सुरक्षा के लिहाज से बोगियों से बाहर निकल आए और रेलवे ट्रैक के किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़े हो गए। कुछ समय के लिए घटनास्थल पर हड़कंप जैसी स्थिति बन गई।
रेलवे टेक्निकल टीम और जीआरपी ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। जांच में पाया गया कि बोगी के पहिए में लगे ब्रेक शू के चिपक जाने से घर्षण बढ़ गया था, जिससे धुआं निकलने लगा। इसे सामान्य तकनीकी समस्या बताया गया, जिसे मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ठीक कर दिया।
जीआरपी चौकी इंचार्ज जयंत दुबे ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए चैन पुलिंग की गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी यात्री को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में थी और सभी कार्रवाई सुरक्षा मानकों के तहत की गई।
रेलवे की तत्परता से टला बड़ा हादसा
रेलवे और सुरक्षा टीम की त्वरित कार्रवाई से संभावित दुर्घटना टल गई। यात्रियों ने राहत की सांस ली और तकनीकी समस्या के समाधान के बाद ट्रेन को पुनः रवाना किया गया। यह घटना रेलवे की सतर्कता और यात्रियों की सजगता का उदाहरण बन गई।
