Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के मौके पर आई लव मोहम्मद को लेकर भड़की हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा पर कानूनी कार्रवाई के बाद अब उसके करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरु हो गई है।बरेली प्रशासन ने मौलाना की करोड़ों रुपये की संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसके बाद अब उसके नजदीकियों और उपद्रव में शामिल लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
बरेली हिंसा मामले में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई
इसी कड़ी में मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना मोहल्ले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जहां सपा पार्षद ओमान रजा के अवैध चार्जिंग स्टेशन को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।इस कार्रवाई के पीछ टीम ने बताया कि,चार्जिंग स्टेशन नाले पर बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध तरीके से बनाया गया था जहां बुलडोजर से उस बाउंड्री वॉल को भी तोड़ दिया गया।सपा पार्षद ओमान रजा के एक और अवैध चार्जिंग स्टेशन में विद्युत चोरी पाई गई जिस पर नगर निगम टीम ने कार्रवाई की है।
मौलाना के करीबियों पर गिरी गाज
बरेली हिंसा का मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के रिश्तेदार मोहसिन रजा खान और उसके भाई को हिरासत में लिया गया है जो मौलाना का दामाद है।मोहसिन रजा खान के घर पर कार्रवाई करने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम पहुंची थी इस दौरान मोहसिन रजा की अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई जहां मोहसिन ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि,राजनीतिक दुर्भावना से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
हिंसा मामले में मौलाना का दामाद गिरफ्तार
मोहसिन रजा ने कहा,तौकीर रजा से उसका कोई वास्ता नहीं है लेकिन यह सब भाजपा आंवला जिलाध्यक्ष के कहने पर हो रहा है इससे पहले भी उन्होंने गोकशी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन जब उनके पिता ने पुलिस को कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया तो कार्रवाई को रोक दिया गया।आपको बता दें कि,बुलडोजर कार्रवाई के दौरान मोहसिन रजा और उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मौलाना के करीबी का बारातघर भी हुआ सील
बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने शाहजहांपुर रोड स्थित नरियावल में हमसफर बारातघर को सील कर दिया है बताया जा रहा यह बारातघर शराफत का है जो शहर के सूफीटोला का निवासी है और मौलाना तौकीर रजा का बेहद करीबी है।मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस फोर्स के साथ बारातघर पहुंची जहां टीम ने नोटिस भी चस्पा किया जिसके मुताबिक बारातघर का अवैध तरीके से निर्माण हुआ जिसके तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
सपा प्रतिनिधिमंडल की डीआईजी से मुलाकात
वहीं बरेली में जुमे की नमाज के मौके पर भड़की हिंसा और मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी रेंज बरेली से मुलाकात की और अपील की है बरेली हिंसा मामले पर निर्दोष पर कार्रवाई ना हो इसकी उचित जांच कराई जाए जिसके तहत दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो।आपको बता दें कि,सपा सरकार में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार की अगुवाई में समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारी से मुलाकात की है।
