Bareilly Violence: बरेली में बीते दिन यानी शुक्रवार 26 सितंबर के दौरान हुई हिंसा अब सिर्फ दो समुदायों के बीच ही सीमित नहीं रह गई है, राजनीति पर भी गहरा असर डाल रही है। इस मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। हालांकि अभी हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। इस घटना से जुड़े मामले पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनको उनके परिवार वाले बेगुनाह बता रहे हैं। वहीं अब इस घटना को लेकर सीएम योगी का भी बड़ा बयान आया है।
Read more: PM Modi Odisha Visit: ओडिशा को मिला विकास का तोहफा, PM मोदी ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन
बरेली हिंसा को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान…

लखनऊ में उत्तर प्रदेश विजन @ 2047′ कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, ” पर्व और त्योहारों के दौरान आपने देखा होगा कि जब भी पर्व आते थे तब उत्पाद शुरू हो जाता था। अब उत्पादियों और उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी क्योंकि कभी-कभी लोगों की बुरी आदते नहीं जाती है तो उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करवानी पड़ती है जिससे उनकी बुरी आदते ठीक की जा सके और यही डेंटिंग पेंटिंग कल आपने बरेली के अंदर देखा होगा। वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है उसे लगता था कि धमकी देंगे और जाम कर देंगे लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा और न ही कर्फ्यू लगेगा लेकिन कर्फ्यू का सबक तुम्हें ऐसा सिखा देंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी…2017 के पहले यही यूपी के अंदर होता था और हम यही कह सकते हैं कि 2017 के बाद हमने कर्फ्यू भी नहीं लगने दिया। लेकिन ऐसे लोगों को उनकी ही भाषा में समझाकर उन्हें सजा दिलाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के ग्रोथ स्टोरी यहीं से शुरू होती है…..”
Read more: Navratri 2025 6th Day: नवरात्रि की षष्ठी पर करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें सरल विधि
7 दिन पहले से किया जा रहा था प्लान…

बरेली में शुक्रवार को अचानक भड़की हिंसा ने शहर में दहशत मचा दी। दोपहर के बाद श्यामगंज, नावल्टी तिराहा और खलील स्कूल तिराहे पर पुलिस और भीड़ आमने-सामने आ गए, जिसमें पत्थरबाजी, फायरिंग और लाठीचार्ज शामिल रहा, जिससे शहर कई घंटों तक तनावग्रस्त रहा। पुलिस की जांच में पता चला कि यह घटना अचानक नहीं हुई, बल्कि इसे सात दिन पहले से भड़काने की तैयारी की गई थी।
