Bareilly Violence Update: बरेली हिंसा तूल पकड़ती जा रही है। अब मामला सिर्फ दो समुदायों बीच ही नहीं बल्कि राजनीति तक फैल गया है। एक से एक भड़काऊ बयान सामने आ रहे हैं। बीते दिन सीएम योगी ने मौलाना को करारा जवाब दिया था। वहीं अब एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मौलाना का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “शहर का माहौल बिगाड़ दो, मकसद पूरा करने के लिए हत्या भी करनी पड़े तो कर दो।” जिसके बाद अब हिंसा और ज्यादा भड़क गई है।
Read more: Telangana Congress MLA जे अनिरुद्ध रेड्डी ने दी की धमकी, एक दिन में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम
पुलिस पर हमला…
आपको बता दें कि, भीड़ ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया। उपद्रवियों ने न केवल पथराव किया, बल्कि पुलिस के हथियार और अन्य उपकरण भी लूट लिए। पुलिसकर्मियों की हत्या का प्रयास किया गया और उन्हें जबरदस्त रूप से पीटा गया। जब पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की तो उपद्रवी दीवारें तोड़कर भाग निकले।
Read more: Gold Rate Today: एक बार फिर रेट ने पकड़ी रफ्तार, जानें 27 सितंबर 2025 के लेटेस्ट भाव का हाल…
22 से अधिक पुलिसकर्मी घायल…

इस हिंसक घटना में 22 से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए। हमले में घायल पुलिसकर्मियों में परवेंद्र सिंह, राजन, ऋषभ चौधरी, चेतन, उग्रवीर सिंह, सोमदत्त शर्मा, विजेंद्र सिंह, सोनवीर, नितिन कुमार, विपिन कुमार, निशांत मालिक, दिग्विजय, अखिलेश कुमार, गौरव, मुन्ना लाल सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।
नारेबाजी और सांप्रदायिक उकसावे
हिंसा के दौरान उपद्रवी “सिर तन से जुदा” जैसे नारे लगाते रहे और मुस्लिम समुदाय की ताकत दिखाने की बात कह रहे थे। लोगों में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। आरोप है कि नदीम नामक व्यक्ति ने भीड़ को उकसाने में मुख्य भूमिका निभाई।
एफआईआर और सैकड़ों नामजद आरोपी
इस घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न थानों में कुल सात प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां सहित कई अन्य लोगों को नामजद किया गया है।
- कोतवाली में: मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां और 20+ लोग नामजद
- सिविल लाइंस चौकी: मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां और 150 अज्ञात
- बिहारीपुर चौकी: मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां और 150 अज्ञात
- कुतुबखाना चौकी: 450 अज्ञात समेत मौलाना और अन्य लोग
- मठ चौकी: 125 अज्ञात सहित मौलाना और नदीम
- कैंट थाना: शराफत हाफिज, मुन्ने दुकानदार, शाहिद, नफीस और 60 अज्ञात
- बारादरी थाना: 250 लोगों को नामजद, जिनमें नदीम, अनीस सकलेनी, साजिद सकलेनी जैसे नाम शामिल
इसके अलावा प्रेमनगर और किला थाने में भी संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
Read more: Sonam Wangchuk Arrest पर लद्दाख DGP का बड़ा खुलासा, ‘PAK के अफसरों से संपर्क, बांग्लादेश भी गए…’
उच्चस्तरीय जांच शुरू…
बरेली डीआईजी अजय कुमार सहानी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक 10 सदस्यीय एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया है, जिसकी कमान एसपी सिटी मानुष पारीक को सौंपी गई है। यह टीम आरोपियों की पहचान, उनके मकसद और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करेगी।

