BCCI Leadership: BCCI के मौजूदा अध्यक्ष होंगे रिटायर, जानिए कौन संभाल सकता है पद?

Mona Jha
BCCI Leadership
BCCI Leadership

BCCI Leadership: बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष, रोजर बिन्नी के बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में राजीव शुक्ला पदभार संभाल सकते है. आपको बता दें कि सौरव गांगुली के कार्यकाल के बाद रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के 36वे अध्यक्ष के तौर पर पद संभाला था जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष बिन्नी के कार्यकाल में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है। बता दें कि बिन्नी का कार्यकाल बेहद सफल रहा है, बीसीसीआई के नियम के अनुसार इस कार्यकाल की जिम्मेदारी सिर्फ 70 साल की उम्र तक ही निभाई जा सकती है।

Read more: PBKS vs MI Qualifier 2 playing XI: कौन उतरेगा मैदान में, कौन होगा बाहर? क्वालीफायर-2 में पंजाब और मुंबई की प्लेइंग इलेवन पर सस्पेंस बरकरार!

इस दिन कार्यकाल होगा पूरा…

बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी 19 जुलाई, 2025 को 70 साल के पूरे हो जाएंगे. इसके बाद अध्यक्ष पद से रिटायर हो जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ अब राजीव शुक्ला के अध्यक्ष बनने की बात सामने आ रही है.

इस दिन बने थे BCCI अध्यक्ष…

रोजर बिन्नी साल 2022 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे. बता दें कि बिन्नी ने सौरव गांगुली को रिप्लेस किया था. बिन्नी 1983 में भारत की पहली वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य भी रह चुके हैं. साथ ही वर्ल्ड कप 1983 की बात करें तो बिन्नी की कमाल की गेंदबाजी ने 18 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की थी. वहीं दूसरी तरफ, राजीव शुक्ला साल 2020 से बीसीसीआई का उपाध्यक्ष पद संभाल रहे हैं. इसके अलावा 2017 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और 2018 तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Read more: Rinku Singh Priya Saroj Wedding: रिंकू सिंह इस दिन करेंगे प्रिया सरोज से सगाई, शादी की डेट भी आ गई सामने

सफल पत्रकार के साथ सफल राजनेता…

राजीव शुक्ला सफल पत्रकार के साथ ही सफल राजनेता भी रह चुके हैं हालांकि अब उन्होने क्रिकेट प्रशासक के रूप में बहुत सफलता प्राप्त की है। आपको बता दें कि राजीव शुक्ला का जन्म 13 सितंबर, 1959 को हुआ था. राजीव शुक्ला एक सफल राजनेता के रूप में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा इनकी गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में भी की जाती है. बता दें कि मनमोहन सिंह सरकार में वो मंत्री पद भी संभाल चुके हैं. दूसरी तरफ राजनीति और पत्रकारिता के बाद उन्होनें क्रिकेट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई और बीसीसीआई में लगातार कार्यरत रहे हैं. वो बीसीसीआई की विभिन्न कमेटियों में काम कर चुके हैं. राजीव शुक्ला IPL के चैयरमैन पद पर भी रहे हैं.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version