UPI फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं आप भी तो मैसेज के जरिए फर्जीवाड़े का शिकार नहीं हो रहे ?

हाल के दिनों में UPI रिफंड के नाम पर कई धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें कई लोग स्कैमर्स के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई खो चुके हैं.

Aanchal Singh
UPI

UPI Refund Scam: भारत में ऑनलाइन पेमेंट के क्षेत्र में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सबसे बड़ा माध्यम बन गया है. पिछले कुछ सालों में UPI के जरिए लेनदेन की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिससे यह स्कैमर्स के लिए एक मुख्य लक्ष्य बन गया है. हाल के दिनों में UPI रिफंड के नाम पर कई धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें कई लोग स्कैमर्स के झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई खो चुके हैं.

Read More: Maharashtra Election: ’15 दिन बिताएं और अपनी हार देखें…’ चुनाव से पहले Uddhav Thackeray ने BJP पर साधा निशाना

सोशल इंजीनियरिंग से लोग बन रहे शिकार

सोशल इंजीनियरिंग से लोग बन रहे शिकार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, स्कैमर्स अक्सर सोशल इंजीनियरिंग का सहारा लेते हैं ताकि आम लोग उनके जाल में फंस सकें. इसमें एक तरीका है कि स्कैमर्स आपके किसी परिचित के नाम पर आपको एक फर्जी मैसेज या कॉल भेजते हैं. इसमें बताया जाता है कि गलती से आपके अकाउंट में कुछ ज्यादा पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और अब वे आपको पैसे रिफंड करने के लिए कहेंगे. इसके लिए वे अपना UPI नंबर साझा करते हैं और आपसे उस पर रकम भेजने को कहते हैं.

कैसे पहचानें फर्जी कॉल्स और मैसेज ?

कैसे पहचानें फर्जी कॉल्स और मैसेज ?

अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज या कॉल आए, तो सतर्क रहें और इस झांसे में न आएं. गृह मंत्रालय ने इस तरह के फ्रॉड की शिकायत के लिए Chakshu पोर्टल लॉन्च किया है, और साइबर क्राइम के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यदि आपको किसी स्कैम का शिकार होने का संदेह है, तो आप Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट कर सकते हैं या हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं.

Read More: ‘BJP को हार की भनक लग गई इसलिए चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई’ सपा मुखिया ने भाजपा पर बोला हमला….

फर्जी कॉल्स से बचने के उपाय

फर्जी कॉल्स से बचने के उपाय

किसी अंजान कॉल पर घबराएं नहीं: स्कैमर्स अक्सर आपको डराने के लिए परिचितों का नाम लेते हैं ताकि आप घबराहट में उनकी बात मान लें. ऐसे समय में संयम से काम लें.

फर्जी मैसेज की जांच करें: किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का मैसेज हमेशा बैंक के विशेष रजिस्टर्ड नंबर से आता है. अगर कोई ट्रांजैक्शन मैसेज मोबाइल नंबर से आया हो, तो वह पक्का फर्जी होगा.

UPI ऐप में ट्रांजैक्शन चेक करें: यदि कोई आपको पैसे भेजने का दावा करता है, तो आप अपने UPI ऐप (जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm) की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में जाकर जांच कर सकते हैं। वहां यदि कोई ऐसी राशि नहीं दिखती है, तो यह फ्रॉड का मामला हो सकता है.

फर्जीवाड़े की रिपोर्ट कैसे करें ?

फर्जीवाड़े की रिपोर्ट कैसे करें ?

इन सभी संकेतों से फ्रॉड का पता चलने के बाद, तुरंत ही आपको स्कैमर्स द्वारा भेजे गए मैसेज या कॉल किए गए नंबर को Chakshu पोर्टल पर रिपोर्ट करना चाहिए। इसके अतिरिक्त, आप 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

सतर्क रहें और सुरक्षित रहें

UPI रिफंड फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें. किसी अंजान कॉल या मैसेज पर बिना जांचे-परखे पैसे भेजने की गलती न करें. अपनी सुरक्षा के लिए इन सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ही UPI का उपयोग करें और ऐसे किसी भी फर्जीवाड़े से बचें.

Read More: लोक गायिका Sharda Sinha एम्स में भर्ती, PM मोदी ने बेटे को फोन मिलाकर जाना हाल, कहा- ‘छठी मईया की कृपा जरुर बरसेगी’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version