Beauty Tips: होंठ चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने में अहम माने जाते हैं लेकिन अगर होंठ काले, बेजान और रूखे हो जाते हैं, तो आत्मविश्वास में कमी के साथ साथ सुदंरता पर भी अंकुश लग जाता है। धूप, धूम्रपान, अधिक कैफीन, डिहाइड्रेशन और केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स जैसे कई कारण होते हैं जो हमारे होंठों का रंग बिगाड़ देते हैं। ऐसे में अगर आप भी बिना किसी खर्च के होंठों का नेचुरल गुलाबी रंग पाना चाहते हैं तो हम आपको आज कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जो आपको फिर से नेचुरल लुक दे सकते हैं तो आइए जानते है।
Read more: Wedding Location: Nature से है लगाव, तो डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए ये हैं कुछ बेहतरीन जगह…
नेचुरल गुलाबी होंठ पाने के घरेलू उपाय
नींब और शहद

आपको बता दें कि नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जो पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है जबकि शहद होंठो को नमी और कोमलता प्रदान करता है। एक चम्मच नींबू के रस में कुछ बूंदे शहद मिलाकर सोने से पहले इसे होंठों पर लगाए और रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको अंतर जरूर दिखने लगेगा।
गुलाब की पंखुड़ियों का उपाय
अगर आप काले पड़े होंठों को गुलाबी करना चाहते हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों को दूध में एक घंटे तक भिगोकर पीस लें फिर इस पेस्ट को होंठों पर 15 मिनट के लिए लगाएं और पानी से धो लें। इसे लगातार 3 से 4 बार करने से आपको फायदा देखने को मिलेगा।
चुकंदर का जादू
चुकंदर का रस प्राकृतिक रूप से लाल रंग से भरपूर होता है और इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स होंठों की त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं। ताजे चुकंदर का रस निकालें और रुई से होंठों पर लगाएं और रातभर रहने दें। इसे नियमित उपयोग से होंठों का रंग हल्का और सुंदर हो जाएगा।
नारियल तेल से करें मसाज
रोजाना रात को सोने से पहले थोड़ी मात्रा में नारियल तेल लेकर इसे होंठों पर 2 मिनट के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। माना जाता है कि ऐसा करने से होंठ सॉफ्ट, मुलायम और नेचुरली ग्लोइंग हो जाते हैं।

Read more: Health Tips: स्मोकिंग से जुड़ी 12 जानलेवा बीमारियां, सब एक से बढ़कर एक खतरनाक