Ayodhya में प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले PM मोदी ने किया राम मंदिर पर डाक टिकट जारी..

Mona Jha

Ayodhya Ram Mandir:550 साल बाद आज रामलला उस जगह पर विराजमान होंगे जहां उनके दर्शन की आभिलाषा हर रामभक्त को थी। अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में आज रामलला की नई मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी, इसके अलावा 22 जनवरी को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह होने वाला है, इसके लिए देश में पूरे जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं, हर तरफ राम भक्तों की गूंज सुनाई दे रही है, इस बीच PM मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की।जो की कुल 48 पेज की है। इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं, पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं, इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं।

Read more : “प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मंदिर का पूरा बनना जरूरी नहीं”- जगद्गुरु

“विश्व के अलग अलग देशों में राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी हुए”

वहीं डाक टिकट और पुस्तक जारी करते हुए PM मोदी ने एक संदेश भी जारी की है, जिसमें उन्होनें कहा कि- “नमस्कार, राम राम… आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम से जुड़ने का सौभाग्य मिला है, आज राम मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं, विश्व के अलग अलग देशों में राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी हुए हैं, उनका एलबम भी रिलीज हुआ है, मैं सभी रामभक्तों को बधाई देता हूं, पोस्टल स्टैंप का एक काम, उन्हें लिफाफों पर लगाना, उनकी मदद से पत्र, संदेश या जरूरी कागज भेजना, लेकिन ये पोस्टल स्टैंप एक अनोखी भूमिका निभाते हैं।

Read more : TV के प्रभु श्रीराम,माता सीता और भाई लक्ष्मण का अयोध्या में लोगों ने पैर छूकर किया स्वागत….

“टिकट में राम मंदिर का भव्य चित्र है”- PM मोदी

इस दौरान PM मोद ने आगे कहा कि – “ये पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं,जब कोई डाक टिकट जारी होता है, जब इसे कोई भेजता है,तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है, ये सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है, ये इतिहास की किताबों के रूपों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा रूप भी होते हैं, इनसे युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है, इन टिकट में राम मंदिर का भव्य चित्र है, पीएम मोदी ने कहा, इस काम में डाक विभाग को राम ट्रस्ट के साथ साथ संतों का भी साथ मिला है, मैं संतों को प्रणाम करता हूं।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version