Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly 2024) के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Delhi Election Candidates List) जारी कर दी है।आम आदमी पार्टी(AAP Delhi Party) की ओर इस लिस्ट में 20 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का है पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव किया है।मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अब तक दिल्ली की पटपड़गंज सीट (Patparganj Seat) से चुनाव लड़ते आए हैं लेकिन इस बार उनको पार्टी ने जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

आपको बता दें कि,दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है।आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा (Awadh Ojha) को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को प्रत्याशी बनाया है।
मौजूदा विधायक हाजी यूनुस को इस बार नहीं मिला मौका

दिल्ली के शाहदरा से पार्टी ने पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी,मादीपुर सीट से राखी बिड़लान को उम्मीदवार बनाया है जबकि जनकपुरी से प्रवीण कुमार और गांधीनगर सीट से नवीन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।आम आदमी पार्टी ने इस बार मौजूदा विधायक हाजी यूनूस का टिकट काट दिया है।आम आदमी पार्टी ने जिन 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है इनमें 19 सीटों पर पिछली बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी जबकि गांधीनगर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी।
19 सीटों पर मौजूदा विधायकों के काटे टिकट

आम आदमी पार्टी ने 19 सीटों पर मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में इन 20 सीटों में से 19 सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी इस बार 19 सीटों पर पार्टी ने नए चेहरों पर भरोसा जताया है।दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने से पहले पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे पीएसी की बैठक हुई इस बैठक में शामिल होने के लिए मनीष सिसोदिया समेत आप के कई बड़े नेता केजरीवाल के आवास पर पहुंचे थे जहां चर्चा के बाद आम आदमी पार्टी ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों की आज दूसरी लिस्ट जारी की है इससे पहले पार्टी की ओर से एक लिस्ट जारी की जा चुकी है जिसमें 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।