BEL New Orders: सरकारी डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा शुक्रवारस यानी की 20 जून को इस बात की जानकारी दी 5 जून के बाद से अब तक टोटल 585 करोड़ रुपये ऑर्डर मिल चुकें हैं. इसमें मौजूद सुविधाओं की बात करें तो मिसाइलों के लिए फायर कंट्रोल और साइटिंग सिस्टम से लेकर कम्युनिकेशन इक्वीपमेंट्स, जैमर सहित कई क्रिटिकल पार्ट्स मिलेंगी।
Read more: PFC Share Price: PFC स्टॉक में तेजी का तूफान, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों दे रहे हैं BUY की सलाह
6 जून को हुई पार्टनरशिप…
बताते चलें कि, इससे कुछ समय पहले BEL द्वारा 6 जून को सेमीकंडक्टर के साथ-साथ एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इनिशिएटिव के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक Mou साइन किया था. दरअसल, दोनों कंपनियों की इस पार्टनरशिप का लक्ष्य सेमीकंडक्टर फैब्रीकेशन (fab), OSAT (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट) और चिप डिजाइन में कम्प्लीट सॉल्यूशन डेवलप करना है।
537 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की हुई थी घोषणा…
4 जून को BEL ने 537 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिलने की घोषणा की थी। इन ऑर्डर्स में कम्युनिकेशन उपकरण, शिपबोर्न कम्युनिकेशन सिस्टम, जैमर, सॉफ्टवेयर, सिम्युलेटर अपग्रेड, टेस्ट रिग, स्पेयर पार्ट्स और संबंधित सेवाएं शामिल हैं। इन नए ऑर्डर्स से BEL का रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र और भी सशक्त होगा और इसके ऑपरेशनल डिफेंस सेक्टर में विस्तार की संभावना बढ़ेगी।
इस महीने कंपनी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स से कुल 2,323 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के तहत भारतीय नौसेना के जहाजों के लिए मिसाइल सिस्टम के बेस और डिपो-लेवल के पुर्जे सप्लाई करने होंगे। कुल मिलाकर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 20 जून, 2025 तक करीब 3,500 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिल चुके हैं।
शुक्रवार को शेयर इतने प्रतिशत…
शुक्रवार को BEL के शेयर 2.38 प्रतिशत बढ़कर 408.05 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 12.19 प्रतिशत और पिछले छह महीने में 40.27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 2.98 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ, कंपनी ने इस साल अब तक निवेशकों को 38.84 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।