Virat Kohli on Bengaluru Stampede: 4 जून 2025 को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई आईपीएल विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ट्रॉफी परेड के दौरान हुए भगदड़ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। खुशी के माहौल में अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हुए। यह हादसा उस दिन के जश्न को मातम में बदल गया।
Read more :Balrampur News: लुती बांध टूटा, सास-बहू की मौत, चार लोग अब भी लापता
तीन महीने बाद विराट कोहली का पहला बयान
इस दर्दनाक घटना के बाद करीब तीन महीने तक विराट कोहली ने चुप्पी साध रखी थी। अब आखिरकार आरसीबी के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने लिखा, “जिंदगी में कुछ ऐसे पल आते हैं जिनके लिए आप पूरी तरह तैयार नहीं होते। 4 जून का दिन भी ऐसा ही था। जो दिन हमारी टीम के लिए सबसे खुशियों भरा होना चाहिए था, वो एक दुखद हादसे में बदल गया। मैं उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया और उन सभी फैंस के लिए जो घायल हुए। आपका दर्द हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे और पहले से ज्यादा जिम्मेदार और संवेदनशील बनेंगे।”
Read more :Parivartini Ekadashi 2025: आज है परिवर्तिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
‘RCB Cares’ के तहत सहायता का ऐलान
इस घटना के बाद आरसीबी ने ‘RCB Cares’ पहल शुरू की है, जिसके तहत इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। यह फैसला प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।
Read more :Lucknow News:एक बार फिर दहला लखनऊ.. जमीन में दबे पटाखों में हुआ विस्फोट, मची अफरा तफरी
न्यायिक जांच और सुरक्षा के नए उपाय
भगदड़ की घटना के बाद बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। इस मामले की जांच के लिए न्यायिक कमिटी का गठन किया गया है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके साथ ही 2025 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैचों को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
Read more :Lucknow News:एक बार फिर दहला लखनऊ.. जमीन में दबे पटाखों में हुआ विस्फोट, मची अफरा तफरी
फैंस के लिए विराट का संदेश
विराट कोहली ने इस दुखद हादसे को लेकर फैंस से भी आग्रह किया है कि वे संयम और धैर्य बनाए रखें। उन्होंने यह भी वादा किया है कि आरसीबी टीम हमेशा से ज्यादा सावधानी बरतेगी ताकि भविष्य में इस तरह की किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने सभी को एकजुट होकर इस दुख को साझा करने और आगे बढ़ने का संदेश दिया।
