Bengaluru Fire Incident: बेंगलुरु के स्टील मार्केट स्थित एक बहुमंजिला इमारत में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई, जिसमें राजस्थान के जालोर जिले के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में भीनमाल निवासी बिजनेसमैन मदन सिंह राजपुरोहित, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। इसके अलावा रानीवाड़ा के सुरेश कुमार की भी इस हादसे में दम घुटने से मौत हो गई।
गोदाम में लगी आग ने पूरे फ्लैट को किया खाक
जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत मदन सिंह राजपुरोहित के लकड़ी के बर्तनों के गोदाम से हुई थी। देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। मदन सिंह की मौत गोदाम में हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दोनों बेटे बिल्डिंग में ऊपर बने फ्लैट में आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए। आग इतनी तेज़ थी कि किसी को निकलने का मौका तक नहीं मिला।
परिवार की नींद न खुले, बाहर से बंद किया था फ्लैट का गेट
मदन सिंह के रिश्तेदार अनिल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हादसे से कुछ घंटे पहले ही परिवार एयरपोर्ट से रिश्तेदारों को छोड़कर लौटा था। दिनभर काम में व्यस्त रहने के कारण मदन सिंह ने डिनर के बाद गोदाम जाकर काम करने का फैसला किया। उन्होंने यह सोचकर कि परिवार की नींद न खुले, फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। शायद यही गलती उनके परिवार की मौत का कारण बनी।
दूसरी मंजिल पर सोते हुए दम घुटने से मौत हुई सुरेश की
दूसरी ओर जालोर के ही रानीवाड़ा के भादरूणा गांव निवासी सुरेश कुमार (25) की मौत बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर बने गोदाम में दम घुटने से हो गई। वह क्रॉकरी का व्यवसाय करता था और रोज की तरह वहीं सो रहा था। हादसे के समय सुरेश के परिजन भी बेंगलुरु में ही थे।
संकरी गलियों ने रेस्क्यू में डाले रोड़े
आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिल्डिंग जिस इलाके में स्थित है, वह बेहद संकरा है, जिस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अंदर तक पहुंचने में परेशानी हुई। आग पर काबू पाने के लिए 18 दमकल गाड़ियों को लगाया गया। इसके साथ ही SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश दिए गए
घटना की जानकारी मिलते ही बेंगलुरु के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आर. वी. देवराजू घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। यह दर्दनाक हादसा न सिर्फ पांच जिंदगियों को लील गया, बल्कि सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी और शहरी योजना की खामियों को भी उजागर कर गया। पीड़ित परिवारों के लिए यह क्षति कभी पूरी नहीं की जा सकती।
Read More : “BJP-RSS के बीच संबंधों में कोई तनाव नहीं”…राम माधव ने कहा, राजनीतिक कारणों से होता संघ का विरोध
