Betting Apps Case: सोनू सूद और उर्वशी रौतेला कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। बॉलीवुड के दो सितारे ED (प्रवर्तन निदेशालय) की नजर में आ गए हैं। उन पर अवैध ‘सट्टेबाजी ऐप्स’ को बढ़ावा देने का आरोप है। सोनू और उर्वशी के अलावा ED की नजर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे क्रिकेट सितारों पर भी है।
Read More : Aamir Khan on Pahalgam Attack and Religion: धर्म पर उठे सवालों के बीच आमिर बोले…’हर मजहब का करता हूं सम्मान’
सट्टेबाज ऐप्स की लोकप्रियता
इस संबंध में ED पहले ही सोनू और उर्वशी से पूछताछ कर चुकी है। ED ने उनसे पूछा है कि वे बताएं कि वे इन ‘सट्टेबाजी ऐप्स’ से कैसे जुड़े हैं। ED के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, “सितारों और नेट इंफ्लुएंसर्स की बदौलत इन सट्टेबाज ऐप्स ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। सरकार के प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए भी ये ऑनलाइन ऐप्स सितारों का इस्तेमाल करके लोकप्रिय हो रहे हैं।”
25 के खिलाफ शिकायत दर्ज
इस संबंध में सोनू या उर्वशी या उनके सहयोगियों की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। इसी साल मार्च में हैदराबाद में 25 सितारों के खिलाफ इसी आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इनमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी प्रणिता और निधि अग्रवाल शामिल थे। शिकायत में कहा गया था कि सितारे सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने के लिए भारी फीस ले रहे थे। शिकायत में यह भी दावा किया गया कि इस ऐप की वजह से कई मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरी हुई हैं। कभी उन्हें स्क्रीन पर किसी दिग्गज अभिनेता के साथ जोड़ा गया तो कभी उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनके आउटफिट को लेकर ट्रोल किया गया।