Fake call करने वालों से रहे सावधान!DoT ने वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर जारी की एडवायजरी

Aanchal Singh

Cyber Frauds: आज कल हर दूसरे व्यक्ति के पास फर्जी स्कैम कॉल्स आती है.जिससे कि लोग ठगदी का शिकार हो जाते है. जाने अंजाने में लोग ये कॉल्स उठा लेते है और फिर वे स्कैमर्स के जान में फंस जाते है. DoT के द्वारा कहा गया है कि लोगों के पास फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉलर खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताता है और उन्हें कनेक्शन काटने की धमकी दी जाती है.

read more: सपा विधायक के बिगड़े बोल! सीएम योगी और डिप्टी CM को बताया असली माफिया

वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर जारी की एडवायजरी

आपको बता दे कि इस तरह के कॉल निजी जानकारी चुराने और वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए किए जा रहे हैं. बता दें ये सारी बातें शुक्रवार को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कही हैं. इसलिए आपको बहुत ही सावधान रहने की जरुरत है. दूरसंचार विभाग ने वॉट्सऐप कॉल्स को लेकर भी एक एडवायजरी जारी की है. विदेशी नंबरों से आने वाले कॉल (+92-xxxxxxxxxx) आपको झांसे में फंसा सकते हैं. ये कॉल सरकारी अधिकारी बनकर या कोई और पहचान बताकर की जाती हैं, जिनमें कुछ लोग फंस जाते हैं. दूरसंचार विभाग ने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है.

कैसे करें इसकी शिकायत?

दूरसंचार विभाग ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है. आम लोगों को ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. DoT ने कहा कि ऐसे किसी भी कॉलर साथ अपनी निजी जानकारी या कोई और चीज साझा नहीं करनी है. DoT ने नागरिकों को संचार साथी पोर्टल की ‘चक्षु-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस’ सुविधा पर ऐसे धोखाधड़ी के मामलों की रिपोर्ट करने की सलाह दी है. यहां आप किसी भी तरह के फ्रॉड या साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं.

read more: KKR ने RCB को 7 विकेट से हराया,कोलकाता की लगातार दूसरी जीत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version